Long Blouse Designs in Trend: अगर आप अपनी बॉर्डर साड़ी को स्टाइलिश और हटके दिखाना चाहती हैं, तो इन लॉन्ग ब्लाउज डिजाइनों को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें. ये डिजाइन हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं और हर खास मौके के लिए परफेक्ट हैं.
Long Blouse Designs in Trend: साड़ी पहनने का शौक तो लगभग हर महिला को होता है, लेकिन साड़ी को स्टाइलिश और यूनिक लुक देने का असली काम करता है ब्लाउज. अगर आप अपनी बॉर्डर वाली साड़ी को मॉडर्न टच देना चाहती हैं, तो उसके साथ लॉन्ग ब्लाउज डिजाइनों को जरूर ट्राई करें. ये न केवल आपके लुक को इंप्रेसिव बनाएंगे बल्कि हर पार्टी में भीड़ से अलग पहचान देंगे.
ये हम आपको 5 ट्रेंडी लॉन्ग ब्लाउज डिजाइनों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप बॉर्डर साड़ी के साथ कैरी करके बना सकती हैं एक परफेक्ट स्टाइल स्टेटमेंट.
लॉन्ग नेट ब्लाउज डिजाइन

अगर आप अपने साड़ी लुक में बोल्ड और मॉडर्न टच चाहती हैं, तो इस तरह का नेट वाला लॉन्ग ब्लाउज जरूर ट्राई करें. इसमें इनर ट्यूब ब्लाउज और ऊपर शियर नेट फैब्रिक का कॉम्बिनेशन होता है, जिस पर फॉइल प्रिंटेड फ्लोरल डिज़ाइन नजर आती है. ये ब्लाउज सिंपल जॉर्जेट साड़ी के साथ शानदार लगता है.
जैकेट स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज

यह ब्लाउज जैकेट स्टाइल में आता है और पूरी तरह से एक इंडो-वेस्टर्न लुक देता है. स्लीवलेस डिजाइन और बटन क्लोजिंग इसे ट्रेंडी बनाते हैं. इसे आप अपनी बॉर्डर वाली साड़ी के साथ अलग अंदाज में ड्रेप करके कैरी करें, ताकि पूरा लुक एक शोस्टॉपर जैसा लगे.
ऑर्गेन्जा लॉन्ग पेपलम ब्लाउज

अगर आप कुछ सॉफ्ट, फेमिनिन और क्लासी ट्राई करना चाहती हैं, तो ऑर्गेन्जा फैब्रिक में बना यह पेपलम ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है. हाई नेक, ट्रांसपेरेंट स्लीव्स और स्लीव्स के किनारों पर फ्रिल्स इसे एक रॉयल टच देते हैं. इसे आप प्रिंटेड साड़ियों के साथ पेयर करके पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
प्रिंटेड वेस्ट-लेंथ ब्लाउज

ये ब्लाउज ज्योमेट्रिक प्रिंट और बोट नेक डिजाइन में आता है, जिसमें आगे की तरफ मेटालिक जिपर लगाई जाती है. इसकी फिटिंग और स्ट्रक्चर बहुत एलीगेंट है. फ्लोइंग साड़ियों के साथ जब आप इसे स्टाइल करेंगी तो लुक और भी ज्यादा इंप्रेसिव लगेगा.
हाई नेक लॉन्ग ब्लाउज विद फुल स्लीव्स

ये ब्लाउज एकदम शर्ट-स्टाइल लुक में आता है, जिसमें हाई नेक और फुल स्लीव्स होती हैं. इसके ऊपर सुंदर फ्लोरल प्रिंट इसे और भी ज्यादा रॉयल बनाता है. फ्रंट ज़िपर के साथ यह मॉडर्न और क्लासिक लुक दोनों देता है. बॉर्डर साड़ी के साथ यह परफेक्ट बैलेंस बनाता है.