Jammu And Kashmir Terror Attack : सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि आतंकियों की क्षमताएं भले ही कम हो गई हों, लेकिन उनका इरादा लगातार खतरा बना हुआ है.
15 July, 2024
Jammu And Kashmir Terror Attack : पिछले करीब 2 महीनों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है. इसके चलते जहां आतंकी ढेर हुए हैं तो वहीं कई भारतीय सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, क्योंकि सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली है. सावधानी और सुरक्षा के मद्देनजर नेशनल हाइवे पर वाहनों की जांच की जा रही है. उधर, अधिकारियों ने कहा कि इलाके में आतंकियों के होने की आशंका के बीच सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं, लेकिन जमीनी स्तर की खुफिया जानकारी की कमी से ऑपरेशन में बाधा आ रही है. अधिकारियों का मानना है कि तकनीकी खुफिया जानकारी सुरक्षाबलों के लिए काफी नहीं है.
घुसपैठ के बाद स्थानीय लोगों से बढ़ाते हैं मेलजोल
अधिकारियों का यह भी कहना है कि आतंकी अधिकारियों को गुमराह करने के लिए ऑनलाइन गतिविधि का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में विदेशी आतंकियों से निपटने के लिए जम्मू सीजन में निगरानी बढ़ाने की जरूरत है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकी बड़ी ही चालाकी से इलाके में घुसपैठ करते हैं. शुरुआत में शांत रहते हैं. धीरे-धीरे आम लोगों के साथ घुलमिल जाते हैं और हमला करने से पहले पाकिस्तान में मौजूद हैंडलर से ऑर्डर मिलने का इंतजार करते हैं. बावजूद इसके घुसपैठ करने वाले आतंकियों की इस चाल का खुलासा होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.
केरन सेक्टर में 3 आतंकी ढेर
उधर, रविवार (14 जुलाई) को भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जम्मू-कश्मीर में एलओसी के पास केरन सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. सैन्य सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया. साथ ही आतंकियों के पास से कई हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग से लेकर लेटेस्ट ट्रेंडिंग खबरों तक, भारत का बेस्ट हिंदी न्यूज़ चैनल
