Train Accident Punjab : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया है. दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं.
02 June, 2024
Train Accident Punjab : पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रविवार की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया है. दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के लोको पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को ही श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से दोनों को पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल रेफर कर दिया गया है. हालांकि इस हादसे में कोई भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.
यात्री ट्रेन से टकरा गया इंजन
रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण उनमें से एक का इंजन दूसरे ट्रैक पर पलट गया और एक यात्री ट्रेन से टकरा गया. अधिकारी ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन लोको पायलट विकास कुमार और हिमांशु कुमार घायल हो गए. उन्होंने बताया कि यह हादसा मालगाड़ियों के लिए बने डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ट्रैक के न्यू सरहिंद स्टेशन के पास हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी को रोपड़ की ओर जाना था, तब ही एक मालगाड़ी का इंजन खुलकर दूसरी मालगाड़ी से जा टकराया. इसके बाद इंजन पलटकर पैसेंजर गाड़ी समर स्पेशल में फंस गया.
बाला से लुधियाना लाइन हो गई ठप
हादसे की सूचना मिलने के बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शीशे को तोड़कर अंदर फंसे लोको पायलट को बाहर निकाल लिया गया. इस घटना के बाद आरपीएफ के सीनियर अधिकारी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, हादसे के बाद बाला से लुधियाना लाइन बिलकुल ठप हो गई है.
यह भी पढ़ें: क्राइम समाचार, Crime Latest News In Hindi, अपराध की ताज़ा ख़बरें
