Home शिक्षाCareer Career After School: कॉमर्स से किया है कंप्लीट स्कूल तो रहो ना यार कूल, ये रहे करियर ऑप्शन्स

Career After School: कॉमर्स से किया है कंप्लीट स्कूल तो रहो ना यार कूल, ये रहे करियर ऑप्शन्स

by Live Times
0 comment
कॉमर्स स्टूडेंट के पास स्कूलिंग के बाद भी कई ऑपशन्स मौजूद हैं जिससे उन्हें काफी आराम से जॉब मिल सकती है.

कॉमर्स स्टूडेंट के पास स्कूलिंग के बाद भी कई ऑपशन्स मौजूद हैं जिससे उन्हें काफी आराम से जॉब मिल सकती है.

Career After 12th: स्कूलिंग कंप्लीट करने के बाद स्टूडेंट के मन में अक्सर ये सवाल रहता है कि आखिर अब क्या किया जाए ताकि करियर बन सके. पैरेंट्स के मनों में भी अक्सर बच्चों को लेकर काफी फिक्र रहती है कि उन्हें फ्यूचर में क्या करना चाहिए. अगर आपने भी कॉमर्स से स्कूलिंग की है और अब करियर को लेकर परेशान हैं तो घबराएं नहीं, यहां हम आपको काफी करियर ऑपशन्स बता रहे हैं जिन्हें करने से आपका फ्यूचर सिक्योर हो सकता है. स्टूडेंट्स के पास ढेरों जॉब ऑप्शन्स हैं. जहां स्टूडेंट्स के पास कई सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका है तो वहीं कई प्रोफेशनल कोर्स भी उनके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकते हैं. अगर आपने इन कोर्सेस को कर लिया तो आप लाखों की सैलरी कमा सकते हैं. चलिए अब आपको बताते हैं कि किन कोर्सेस में आप अपना करियर बना सकते हैं? कॉमर्स के स्टूडेंट्स अकाउंटिंग, गुड्स अकाउंटिंग, अकाउंट्स, फाइनेंस, टैक्सेशन और ऑपरेशंस जैसे फील्ड को बतौर करियर चुन सकते हैं.

Bachelor of Commerce (Honours)

अगर आप बैचलर ऑफ कॉमर्स (ऑनर्स) से ग्रेजुएशन करते हैं तो आपको अकाउंटिंग, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स, इंटरनेशनल ट्रेड एंड फाइनेंस और ह्यूमन एंस रिसोर्स मैनेजमेंट में से कुछ एक सेलेक्ट कर सकते हैं. ये डिग्री आपको MNC या किसी बड़ी कंपनी में फाइनेंस और अकाउंट डिपार्टमेंट में जॉब दिलवा सकती है. बिजनेस करने का सपना है तो वहां भी अकाउंट की स्टडी आपके काफी काम आएगी. तीन साल के इस प्रोग्राम में फाइनेंस और बैकिंग की भी पढ़ाई का मौका मिलेगा.

यहां भी है प्रोफेशनल सर्टिफिकेट कोर्स का ऑप्शन

कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स के पास ग्रेजुएशन के अलावा Chartered Accountant, Company Secretary और Cost and management accounting जैसे कोर्सेस में भी सर्टिफिकेट प्राप्त करने का मौका है

Chartered Accountant

स्कूलिंग के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट करने का टाइम पीरियड पांच साल है. ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद भी आप इस कोर्स को कर सकते हैं. अहम ये है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट काफी प्रोमिनेंट व्हाइट कॉलर जॉब है.

Company Secretary

कंपनी सेक्रेटरी एक एडवाइजर होता है जिसका काम कंपनियों के Legal, Financial और गवर्नमेंट रूल्स पर अपनी सलाह देना होता है. इस जॉब से आप लाखों रुपये की मोटी सैलरी कमा सकते हैं. कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो स्कूल में कॉमर्स फील्ड इसलिए चुनते हैं ताकि वो अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकें. अगर आप ह्यूमैनिटीज या साइंस के भी स्टूडेंट हैं तो भी आपके पास काफी करियर ऑपशन्स मौजूद हैं. इन कोर्सेस को करने से पहले आप अपनी फैमिली, नियर एंड डियर वंस या किसी जानकार से अच्छी तरह से एडवाइस भी जरूर लेलें.

ये भी पढ़ें- JAC Class 12 Results: विज्ञान और वाणिज्य में लड़कियों ने मारी बाजी, अंकिता दत्ता बनीं विज्ञान संकाय में टॉपर

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00