CBSE Board Result : CBSE बोर्ड के ओर से आज इंटरमीडिएट का रिल्टल जारी कर दिया है. इस दौरान 88.39 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं.
CBSE Board Result : CBSE बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में शामिल होने वाले 42 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार अब खत्म हो गया है. बोर्ड ने आज इंटरमीडिएट का रिल्टल जारी कर दिया है. इस दौरान 88.39 प्रतिशत छात्र बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं. वहीं, लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 5.94 प्रतिशत से अधिक अंकों से बेहतर प्रदर्शन किया है.
इत तरह चेक करें अपना रिजल्ट
अपने रिजल्ट को चेक करने के लिए छात्रों को सबसे पहले CBSE के आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in और results.cbse.nic.in पर जाए. इसके बाद इनमें अपना नाम और रोल नंबर की डिटेल्स भर दें. सब्मिट करते ही आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा.
रीजन वाइज रिजल्ट
- विजयवाड़ा: 99.60
- त्रिवेंद्रम: 99.32
- चेन्नई: 97.39
- बेंगलुरु: 95.95
- दिल्ली पश्चिम: 95.37
- दिल्ली पूर्व: 95.06
- चंडीगढ़ 91.61
- पंचकूला: 91.17
- पुणे: 90.93
- अजमेर: 90.40
- भुवनेश्वर: 83.64
- गुवाहाटी: 83.62
- देहरादून: 83.45
- पटना: 82.86
- भोपाल: 82.46
- नोएडा 81.29
- प्रयागराज 79.53
यह भी पढ़ें: पढ़ाई के साथ देश की सेवाः मुंबई विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाएगा नागरिक सुरक्षा पाठ्यक्रम, छात्रों को मिलेगी ट्रेनिंग
