Aishwarya Ray: एक समय था जब ऐश्वर्या राय इंटरनेशनल स्टारडम की ओर कदम बढ़ा रही थीं, लेकिन एक चुप्पी, एक फैसला, और वो सब इतिहास का हिस्सा बन गया. अगर वो ‘Mr. & Mrs. Smith’ जैसी फिल्म में होतीं, तो आज शायद उनके हॉलीवुड करियर की कहानी कुछ और ही होती.
Aishwarya Ray: ऐश्वर्या राय एक ऐसी भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय ऐसा भी था जब वह 4100 करोड़ की फिल्म की हीरोइन बन सकती थीं? उन्हें हॉलीवुड सुपरस्टार ब्रैड पिट के साथ फिल्म ‘Mr. & Mrs. Smith’ में काम करने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने बिना कारण बताए इसे ठुकरा दिया. बाद में ये रोल एंजेलिना जोली को मिला और फिल्म बन गई मेगा हिट. यही नहीं, ऐश्वर्या को कई और हॉलीवुड फिल्में भी ऑफर हुईं, लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे इस इंडस्ट्री से दूरी बना ली. आइए जानते हैं क्या है पूरी कहानी?
हॉलीवुड से मिला सुनहरा मौका, लेकिन ऐश ने कहा ‘ना’
2003 में जब ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘देवदास’ को कान्स फिल्म फेस्टिवल में तारीफ गया, तो उनके लिए हॉलीवुड के दरवाजे खुल गए। उन्हें ‘Mr. & Mrs. Smith’ में ब्रैड पिट के अपोजिट रोल मिला, लेकिन उन्होंने यह ऑफर स्वीकार नहीं किया. फिल्म में बाद में एंजेलिना जोली को कास्ट किया गया और यह 2005 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई. इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 4100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.

Read More: WAR 2 RELEASE: रिलीज से पहले ही करोड़ों में खेल रही War 2, क्या छुपा है इसके पीछे कोई बड़ा…
चार हॉलीवुड फिल्में, फिर अचानक दूरी
ऐश्वर्या राय ने 2004 से 2009 के बीच चार इंग्लिश फिल्मों में काम किया- Brides and Prejudice, Mistress of Spices, Provoked, और The Last Legion. उन्होंने आखिरी बार 2009 की हॉलीवुड फिल्म The Pink Panther 2 में अभिनय किया था. इसके बाद उन्होंने कभी हॉलीवुड की ओर रुख नहीं किया. उनके इस फैसले के पीछे आज तक कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है.
क्या शादी और परिवार बने कारण?
ऐश्वर्या राय के हॉलीवुड से दूरी बनाने को लेकर कई कयास लगाए जाते हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक बच्चन से शादी के बाद उन्होंने विदेशी फिल्मों से दूरी बना ली. वहीं कुछ का मानना है कि वह बेटी आराध्या की परवरिश पर ध्यान देना चाहती थीं. हालांकि, ऐश्वर्या ने कभी सार्वजनिक रूप से इस फैसले की असली वजह नहीं बताई.
यह भी पढ़ें: Bollywood Update: फौजी बेटियों का फिल्मों में जलवा, 6 बॉलीवुड एक्ट्रेसेज जो सेना के परिवार से रखती हैं नाता
