Home राष्ट्रीय अब जॉब की नो टेंशन! चाहिए हाई सैलरी और सिक्योरिटी तो इन्हें बना सकते हैं करियर ऑप्शन्स, काम की है खबर

अब जॉब की नो टेंशन! चाहिए हाई सैलरी और सिक्योरिटी तो इन्हें बना सकते हैं करियर ऑप्शन्स, काम की है खबर

by Live Times
0 comment
मौजूदा युग में सबसे बड़ा डर ये है कि किस कोर्स को करना फायदे का सौदा साबित होगा. यहां हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

मौजूदा युग में सबसे बड़ा डर ये है कि किस कोर्स को करना फायदे का सौदा साबित होगा. यहां हम आपको ऐसे करियर ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं.

Jobs: मौजूदा दौर डिजिटलाइजेशन का है. जीवन के हर क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन एक अहम हिस्सा बन चुका है. डिजिटल और तकनीक का इस्तेमाल जीवन के हर क्षेत्र में हो रहा है. प्लेन से लेकर किसान के खेत तक में डिजिटल और तकनीक की पहुंच साफतौर पर देखने को मिलती है. इस दौर में हर गुजरते दिन के साथ हम डिजिटल होते जा रहे हैं और उन्नत मशीनों का इस्तेमाल करने लगे हैं.

डिजिटल युग में नौकरियों पर भी खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. रोजगार पर मंडराए डर के बीच अगर आप खुद को थोड़ा सा डेवलप कर लें और स्किल सीख लें तो आप हाई सैलरी प्राप्त कर सकते हैं. अब बड़ा सवाल उठता है कि आखिर वो कौन सी स्किल हैं जिनकी काफी डिमांड है और जॉब आसानी से लगने में हेल्पफुल साबित होंगी. घबराइए मत, ये खबर आपके लिए बड़े काम की साबित हो सकती है क्योंकि इसमें हम ऐसी स्किल्स और जॉब ऑप्शन्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप सिक्योर हो सकते हैं.

किन्हें चुनें करियर ऑप्शन?

Career in Artificial Intelligence and Machine Learning

1- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने लोगों के मनों में डर को भी पैदा किया है. हालांकि, ये डर अब कुछ हद तक कम होने लगा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग सीखने के बाद आपके लिए बेहतर जॉब के दरवाजे खुलते हैं. अब AI भी नौकरी दिलाने में मददगार साबित हो रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग को बतौर करियर चुना जाना फायदे का सौदा साबित हो सकता है. कंप्यूटर के इस दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग की स्किल आपके सभी सपनों को सच कर सकती है.

Career in Data Science and Analytics

2- डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स

कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स के कोर्स उपलब्ध करा रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं. मौजूदा युग में लगभग हर जगह ही इसकी भारी डिमांड भी है. डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स की कई कंपनियों में भारी डिमांड देखने को मिली है यानी कि आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा सकता है.

Career in Healthcare and Nursing

3- हेल्थकेयर एंड नर्सिंग

हेल्थकेयर एंड नर्सिंग एक ऐसा फील्ड हैं जहां आप लगातार कुछ नया सीखते हैं यानी कि आप पुरानी चीजों से बोर नहीं हो जाते हैं. विदेश जाने का सपना देख रहे लोग भी अब हेल्थकेयर एंड नर्सिंग फील्ड को चुनने लगे हैं. अच्छी सैलरी के साथ ही आपको यहां काफी एक्सप्लोर करने का भी मौका मिलेगा. अगर पैसा कमाने के साथ ही आप लोगों की सेवा भी करना चाहते हैं तो इससे बेहतर फील्ड शायद ही कोई और हो.

ये भी पढ़ें- कौन हैं अजय कुमार, जिन्हें बनाया गया UPSC का नया चेयरमैन, जानें सैलरी से लेकर सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00