The Bads of Bollywood OTT Release: आर्यन खान अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की रिलीज की तैयारी में हैं.
14 May, 2025
The Bads of Bollywood OTT Release: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने काम से कई बार फैन्स का दिल जीत चुके हैं. अब उनके बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी बॉलीवुड में अपना जलवा दिखाने की तैयारी में हैं. दरअसल, आर्यन अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) की रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार हैं. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि नेटफ्लिक्स (Netflix) की इस अपकमिंग वेब सीरीज का नाम और इससे जुड़ी सभी जानकारी खुद शाहरुख खान ने ही शेयर की है.
ये लोग होंगे शामिल
नेटफ्लिक्स की द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड एक हाई स्टेक ड्रामा सीरीज होगी. इसकी कास्ट में लक्ष्य लालवानी, साहेर बंबा, राघव जुयाल, मोना सिंह और बॉबी देओल जैसे स्टार्स शामिल हैं. मोना सिंह ने सीरीज के लिए डबिंग भी शुरू कर दी है. इसके अलावा आर्यन खान की सीरीज में शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करण जौहर, एस एस राजामौली, आमिर खान और रणबीर कपूर जैसे कई और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का कैमियो भी दिखाया जाएगा. हाल ही में सैफ अली खान ने भी ये क्लियर किया कि उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड में कैमियो करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः ‘हेरा फेरी’ बाद में पहले देखिए Akshay Kumar और Suniel Shetty की ये हिट फिल्म, सिनेमाघरों में दोबारा हो रही है रिलीज

शाहरुख को पसंद आई सीरीज
शाहरुख खान ने भी द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के कुछ एपिसोड देखे हैं और उन्हें ये काफी पसंद आए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सीरीज इसी साल जून के महीने में रिलीज होगी. हालांकि, अभी डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से इसकी अनाउंसमेंट होनी बाकी है. आपको बता दें कि इस वेब सीरीज से आर्यन खान डायरेक्शन के जरिए बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं. सीरीज को गौरी खान के साथ साथ मानव चौहान और बिलाल सिद्दीकी ने प्रोड्यूस किया है. बताया जा रहा है कि आर्यन खान ने द बैड्स ऑफ बॉलीवुड की स्क्रिप्टिंग में भी हेल्प की है. कुछ समय पहले ही सीरीज का धमाकेदार प्रोमो रिलीज किया गया था जिसमें शाहरुख खान और आर्यन खान की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही थी. इसके बाद से फैन्स इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Cannes 2025 के रेड कार्पेट पर चलेंगी 77 साल की ये एक्ट्रेस, 55 साल पुरानी फिल्म की होगी फेस्टिवल में स्क्रीनिंग