6 January 2024
धनखड़ बोलें, देश को शीर्ष पर ले जाने में मदद करें युवा
हिमाचल के हमीरपुर दौरे के दौरान उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 500वें शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। धनखड़ ने एक से श्रेष्ठ पहल के तहत शिक्षा केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होने देश के युवाओं से 2047 तक भारत को शीर्ष पर ले जाने के लिए, बदलाव का जरिया बनने का आह्वान किया।
धनखड़ ने कहा, कि एक से श्रेष्ठ के तहत, हम बेहतर एजूकेशन देश के युवाओं और छात्रों तक पहुंचाना चाहते है। वर्तमान सरकार में देश में रॉकेट की रफ्तार से विकास के काम हुए है। अब भारत को शीर्ष पर लाने की जिम्मेदारी युवाओं, खासकर महिलाओं की है, जिन्हें विभिन्न योजनाओं और पहलों के जरिए सशक्त बनाया जा रहा है।
उपराष्ट्रपति ने कहा, कि ये एक नेक पहल है, जिसका मकसद पंचायत स्तर पर, आसपास के शिक्षकों के जरिए, स्कूल के बाद की मुफ्त में कक्षाएं सुनिश्चित करके बच्चों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को देखे बिना उनका सही से विकास करना है।
यह भी पढ़ें: राजनीति समाचार, भारतीय राजनीतिक खबरें, पॉलिटिक्स की ताज़ा ब्रेकिंग
