Godabarisha Mishra Scheme: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गोदाबरीशा मिश्रा मॉडल प्राइमरी स्कूल स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत हर ग्राम पंचायत में स्कूल बनाएं जाएंगे.
8 January, 2026
Godabarisha Mishra Scheme: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को गोदाबरीशा मिश्रा मॉडल प्राइमरी स्कूल स्कीम लॉन्च की और पूरे राज्य में ऐसे 118 स्कूलों की नींव रखी. माझी ने खुर्दा ज़िले के बानपुर में यह स्कीम लॉन्च की, जो राज्य के जाने-माने शिक्षाविद और समाज सुधारक पंडित गोदाबरीशा मिश्रा की जन्मभूमि है, जिन्होंने राज्य में प्राइमरी शिक्षा में बहुत योगदान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल का मकसद स्कूल के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, टीचरों की नियुक्ति और सीखने की सुविधाओं को अपग्रेड करके राज्य के ग्रामीण और दूर-दराज के इलाकों में प्राइमरी शिक्षा को मजबूत करना है.
पहले फेज में बनेंगे 2,200 प्राइमरी स्कूल
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार ने पहले फेज में ऐसे 2,200 प्राइमरी स्कूल बनाने के लिए 12,000 करोड़ रुपये दिए हैं. राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में गोदाबरीशा मिश्रा स्कूल बनाए जाएंगे, जिसका फोकस अच्छी शिक्षा पर होगा, खासकर ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में. उन्होंने कहा कि इस स्कीम का मकसद नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) से मेल खाता है और इसमें डिजिटल क्लासरूम, STEM लर्निंग, स्पोर्ट्स की सुविधाएं और बेसिक लिटरेसी और न्यूमरेसी (FLN) पर खास ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा, “गोदाबरीश मिश्रा के नाम पर बनी यह स्कीम ओडिशा में ग्रामीण शिक्षा में क्रांति लाएगी. हमारा मकसद हर ग्राम पंचायत में एक मॉडल स्कूल बनाना है.”
ଆଜି ବାଣପୁରରେ ‘ଗୋଦାବରୀଶ ମିଶ୍ର ଆଦର୍ଶ ପ୍ରାଥମିକ ବିଦ୍ୟାଳୟ ଯୋଜନା’ର ଶୁଭାରମ୍ଭ କରିବା ସହ ରାଜ୍ୟବ୍ୟାପୀ ୧୧୮ଟି ବିଦ୍ୟାଳୟର ଭିତ୍ତିପ୍ରସ୍ତର ସ୍ଥାପନ କଲି। ଏହି ଯୋଜନା ଜଣେ ସାଧାରଣ ଆଦିବାସୀ ପରିବାରର ଛାତ୍ର ଭାବେ ମୋର ପିଲାଦିନର ଅନୁଭୂତି ଏବଂ ଆଗାମୀ ପିଢ଼ି ପାଇଁ ଦେଖିଥିବା ଏକ ବଡ଼ ସ୍ୱପ୍ନର ସାକାର ରୂପ। ଆମ ସରକାର ପ୍ରଥମ… pic.twitter.com/AjKQ62Kv2M
— Mohan Charan Majhi (@MohanMOdisha) January 7, 2026
हर ग्राम पंचायत में 100 बच्चों को मिलेगी शिक्षा
CM ने कहा कि हर मॉडल स्कूल में कम से कम 100 स्टूडेंट का एडमिशन होगा. स्कूल में क्लास 8 तक की शिक्षा दी जाएगी. यह स्कीम दूर-दराज के इलाकों के बच्चों के लिए फ्री ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी देगी. यह पहल ग्रामीण और शहरी शिक्षा के बीच के अंतर को कम करती है. X पर एक पोस्ट में सीएम माझी ने कहा, आज, बानपुर में, हमने ‘गोदावरीषा मिश्रा आदर्श प्राइमरी स्कूल स्कीम’ का उद्घाटन किया और साथ ही राज्य भर में 118 स्कूलों की नींव रखी. यह स्कीम एक आम आदिवासी परिवार के स्टूडेंट के तौर पर मेरे बचपन के अनुभव का नतीजा है और आने वाली पीढ़ियों के लिए मैंने जो बड़ा सपना देखा है, उसका नतीजा है.
6,794 ग्राम पंचायतों में स्कूल बनाने का उद्देश्य
सीएम ने कहा “हमारी सरकार ने पहले फेज़ में 2,200 स्कूलों के डेवलपमेंट के लिए 12,000 करोड़ रुपये दिए हैं, जिससे हमारे बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशनल माहौल मिलेगा.” माझी ने कहा कि राज्य की सभी 6,794 ग्राम पंचायतों में अलग-अलग फेज़ में गोदावरीषा मिश्रा मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे. स्कूल और मास एजुकेशन मिनिस्टर नित्यानंद गोंड, वर्क्स मिनिस्टर पृथ्वीराज हरिचंदन, पुरी के MP संबित पात्रा और लोकल MLA लॉन्चिंग सेरेमनी में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- 2026 Career Alert! 12वीं के बाद करें ये 5 ट्रेंडिंग UG कोर्स, फ्यूचर होगा ब्राइट
