Home मनोरंजन 90 के दशक की वो खूबसूरत जोड़ियां, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए आज भी तरसते हैं फैन्स

90 के दशक की वो खूबसूरत जोड़ियां, जिन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए आज भी तरसते हैं फैन्स

by Jiya Kaushik
0 comment
90s Best On screen couple

90s Best On screen couple: 90 के दशक की बॉलीवुड जोड़ियों ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार रोमांटिक लम्हे दिए. इनकी केमिस्ट्री, डांस, डायलॉग्स और रोमांटिक सीन आज भी फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला देते हैं. ये जोड़ियां सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि भारतीय दर्शकों की रोमांटिक कल्पनाओं का हिस्सा बन चुकी हैं.

90s Best On screen couple: 90 का दशक बॉलीवुड के लिए गोल्डन एरा माना जाता है. इस दौर में कई ऐसी ऑन-स्क्रीन जोड़ियां बनीं, जिन्होंने सिर्फ पर्दे पर नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह आज तक बनाई हुई है. इन सितारों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि फिल्मों के गाने, डायलॉग्स और सीन्स आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं. आइए नजर डालते हैं 90 के दशक की 10 सुपरहिट बॉलीवुड जोड़ियों पर, जिन्होंने आज तक दर्शकों के दिलों पर राज किया हुआ है.

शाहरुख खान और काजोल

शाहरुख और काजोल की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आई, जादू बिखेर गई. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘करण-अर्जुन’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में इनकी बॉन्डिंग ने रोमांस को नया नजरिया दिया.

सलमान खान और माधुरी दीक्षित

Hum Aapke Hain Kaun 25 Years Completed: Interesting Facts About Salman Khan  Madhuri Dixit Starrer | बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ी फिल्म से जुड़े फैक्ट्स,  जो विदेश में भी 75 सप्ताह तक

‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान और माधुरी की सादगी और केमिस्ट्री को आज भी लोग याद करते हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन अंडरस्टैंडिंग और सहजता ने इन्हें दर्शकों के फेवरेट कपल्स में शामिल कर दिया.

गोविंदा और करिश्मा कपूर

करिश्मा कपूर और गोविंदा ने साथ काम करना क्यों बंद कर दिया: यहां जानिए 90 के  दशक की ब्लॉकबस्टर 'हीरो नंबर 1' जोड़ी की अनकही कहानी

गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी ने 90 के दशक में एंटरटेनमेंट की परिभाषा ही बदल दी. ‘कुली नं.1’, ‘हीरो नं.1’, ‘राजा बाबू’ जैसी फिल्मों में इनकी कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

ऋतिक रोशन और करीना कपूर

करीना कपूर और रितिक रोशन की 6 बेहतरीन फिल्में जिन्हें मिस करना मुश्किल है |  पिंकविला

हालांकि यह जोड़ी 90 के अंतिम वर्षों में नजर आई, लेकिन ‘कभी खुशी कभी ग़म’ और ‘यादें’ जैसी फिल्मों में ऋतिक-करीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इनकी फ्रेशनेस और स्टाइल ने युवाओं को खासा आकर्षित किया और यह जोड़ी आज भी लोगो की यादों में ताजा है.

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा

5 Veer Zaara Dialogues By Shah Rukh Khan That Will Make You Love Him Even  More!

‘वीर-ज़ारा’, ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में शाहरुख और प्रीति की जोड़ी में इमोशन, मस्ती और मैच्योरिटी का शानदार तालमेल दिखा. इनकी जोड़ी ने रोमांटिक सिनेमा में एक खास रंग भरा जिसे आज भी लोग मिसाल के तौर पर देते हैं.

सलमान खान और सोनाली बेंद्रे

‘हम साथ साथ हैं’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ जैसी फिल्मों में सलमान और सोनाली की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया. इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भले ही सीधी-सादी हो लेकिन दिल को छू जाने वाली रही है.

शाहिद कपूर और अमृता राव

‘इश्क विश्क’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में शाहिद-अमृता की जोड़ी ने 90 के दशक के आखिर में युवाओं के दिलों में जगह बनाई. इनकी मासूमियत और केयरिंग नेचर को खूब पसंद किया गया.

अक्षय कुमार और रवीना टंडन

20 साल बाद Raveena Tandon के साथ काम करेंगे अक्षय कुमार, बोले-मुझे बेसब्री  से इंतजार है | Sach Express

अक्षय और रवीना की जोड़ी ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी हिट फिल्मों में देखने को मिली. इनकी स्टाइलिश अपील और केमिस्ट्री काफी हिट रही.

आमिर खान और जूही चावला

आमिर खान और जूही चावला की 5 फिल्में जो आपको 90 के दशक में ले जाएंगी |  पिंकविला

‘कयामत से कयामत तक’ से शुरू हुई आमिर-जुही की जोड़ी 90 के दशक में कई फिल्मों में नजर आई. इनकी प्यारी नोकझोंक और भावनात्मक गहराई ने रोमांटिक कहानियों को अलग रंग दिया.

यह भी पढ़ें: जब बड़े पर्दे पर उतारे गए छोटे शहरों के किस्से, वो फिल्में जिनमें बसी हैं आम जनता की कहानियां

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00