90s Best On screen couple: 90 के दशक की बॉलीवुड जोड़ियों ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार रोमांटिक लम्हे दिए. इनकी केमिस्ट्री, डांस, डायलॉग्स और रोमांटिक सीन आज भी फैन्स को पुराने दिनों की याद दिला देते हैं. ये जोड़ियां सिर्फ पर्दे पर नहीं, बल्कि भारतीय दर्शकों की रोमांटिक कल्पनाओं का हिस्सा बन चुकी हैं.
90s Best On screen couple: 90 का दशक बॉलीवुड के लिए गोल्डन एरा माना जाता है. इस दौर में कई ऐसी ऑन-स्क्रीन जोड़ियां बनीं, जिन्होंने सिर्फ पर्दे पर नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों में भी खास जगह आज तक बनाई हुई है. इन सितारों की केमिस्ट्री इतनी जबरदस्त थी कि फिल्मों के गाने, डायलॉग्स और सीन्स आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं. आइए नजर डालते हैं 90 के दशक की 10 सुपरहिट बॉलीवुड जोड़ियों पर, जिन्होंने आज तक दर्शकों के दिलों पर राज किया हुआ है.
शाहरुख खान और काजोल

शाहरुख और काजोल की जोड़ी जब भी स्क्रीन पर आई, जादू बिखेर गई. ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘करण-अर्जुन’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में इनकी बॉन्डिंग ने रोमांस को नया नजरिया दिया.
सलमान खान और माधुरी दीक्षित

‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान और माधुरी की सादगी और केमिस्ट्री को आज भी लोग याद करते हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन अंडरस्टैंडिंग और सहजता ने इन्हें दर्शकों के फेवरेट कपल्स में शामिल कर दिया.
गोविंदा और करिश्मा कपूर
गोविंदा और करिश्मा की जोड़ी ने 90 के दशक में एंटरटेनमेंट की परिभाषा ही बदल दी. ‘कुली नं.1’, ‘हीरो नं.1’, ‘राजा बाबू’ जैसी फिल्मों में इनकी कॉमिक टाइमिंग और डांस मूव्स ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
ऋतिक रोशन और करीना कपूर

हालांकि यह जोड़ी 90 के अंतिम वर्षों में नजर आई, लेकिन ‘कभी खुशी कभी ग़म’ और ‘यादें’ जैसी फिल्मों में ऋतिक-करीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. इनकी फ्रेशनेस और स्टाइल ने युवाओं को खासा आकर्षित किया और यह जोड़ी आज भी लोगो की यादों में ताजा है.
शाहरुख खान और प्रीति जिंटा

‘वीर-ज़ारा’, ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में शाहरुख और प्रीति की जोड़ी में इमोशन, मस्ती और मैच्योरिटी का शानदार तालमेल दिखा. इनकी जोड़ी ने रोमांटिक सिनेमा में एक खास रंग भरा जिसे आज भी लोग मिसाल के तौर पर देते हैं.
सलमान खान और सोनाली बेंद्रे

‘हम साथ साथ हैं’ और ‘हमारा दिल आपके पास है’ जैसी फिल्मों में सलमान और सोनाली की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया. इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भले ही सीधी-सादी हो लेकिन दिल को छू जाने वाली रही है.
शाहिद कपूर और अमृता राव

‘इश्क विश्क’ और ‘विवाह’ जैसी फिल्मों में शाहिद-अमृता की जोड़ी ने 90 के दशक के आखिर में युवाओं के दिलों में जगह बनाई. इनकी मासूमियत और केयरिंग नेचर को खूब पसंद किया गया.
अक्षय कुमार और रवीना टंडन

अक्षय और रवीना की जोड़ी ‘मोहरा’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’, और ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ जैसी हिट फिल्मों में देखने को मिली. इनकी स्टाइलिश अपील और केमिस्ट्री काफी हिट रही.
आमिर खान और जूही चावला

‘कयामत से कयामत तक’ से शुरू हुई आमिर-जुही की जोड़ी 90 के दशक में कई फिल्मों में नजर आई. इनकी प्यारी नोकझोंक और भावनात्मक गहराई ने रोमांटिक कहानियों को अलग रंग दिया.
यह भी पढ़ें: जब बड़े पर्दे पर उतारे गए छोटे शहरों के किस्से, वो फिल्में जिनमें बसी हैं आम जनता की कहानियां