Samrat Mukherjee Arrest: एक्टर सम्राट मुखर्जी की कार अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार से टकरा गई. इसके बाद शिकायत के बाद एक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
20 August, 2024
Samrat Mukherjee Arrest: पश्चिम बंगाल बेस्ड टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. जाने-माने
एक्टर सम्राट मुखर्जी को हिट एंड रन मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि एक्टर की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. इसकी शिकायत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, घायल मोटरसाइकिल सवार को पहले MR बांगुर अस्पताल ले जाया गया और फिर उन्हें SSKM अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
घायल का चल रहा अस्पताल में इलाज
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, टॉलीवुड एक्टर सम्राट मुखर्जी को मंगलवार सुबह पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब उनकी कार ने शहर के बेहाला इलाके में एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना है कि अभिनेता सम्राट मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया है. हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी. वहीं, घायल मोटरसाइकिल सवार ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब वह घर लौट रहे थे. रात के 12:30 बजे के करीब गलत दिशा से आ रही कार ने तेज गति ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी और वह बेहोश हो गए.
कार से क्षतिग्रस्त हुई दीवार
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्राट मुखर्जी बेहाला चौरास्ता से टॉलीगंज की ओर जा रहे थे तभी उनका वाहन से नियंत्रण खो गया. इसके बाद उनकी कार मोटरसाइकिल से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि सम्राट मुखर्जी की कार पास के एक घर से टकरा गई, जिससे उसकी चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ें : भारत का सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा अपडेट
