Akshay Security Car Accident: सोमवार रात को मुंबई के जुहू इलाके में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के सिक्योरिटी ग्रुप की एक कार को एक ऑटोरिक्शा ने टक्कर मार दी.
20 January, 2026
Akshay Security Car Accident: अक्षय कुमार की सिक्योरिटी गाड़ी का भयानक एक्सीडेंट हो गया है. सोमवार रात को मुंबई के जुहू इलाके में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के सिक्योरिटी ग्रुप की एक कार को एक ऑटोरिक्शा ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग घायल हुए है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटोरिक्शा की परखच्चे उड़ गए हैं. यह हादसा करीब 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ.
कैसे हुआ एक्सीडेंट
यह घटना सोमवार रात जुहू में मुक्तेश्वर रोड के पास हुई. अक्षय ट्विंकल खन्ना के साथ विदेश यात्रा के बाद एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे, उनकी कार सिक्योरिटी कार से आगे थी, जिससे उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. अक्षय और ट्विंकल पूरी तरह सुरक्षित हैं. पुलिस के मुताबिक, एक तेज रफ़्तार मर्सिडीज़ कार ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो कुमार के सिक्योरिटी ग्रुप की गाड़ी से टकरा गया. रिक्शा पलट गया, जिसमें रिक्शाचालक और एक अन्य यात्री उसके नीचे दब गए. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक्टर की सिक्योरिटी गाड़ी सड़क के दाहिने तरफ पलट गई.

मर्सिडीज़ ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया. पुलिस ने बताया कि इस हादसे में ऑटोरिक्शा ड्राइवर घायल हो गया और उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. जुहू पुलिस ने मर्सिडीज़ ड्राइवर के खिलाफ़ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच चल रही है. एक वायरल वीडियो में अक्षय की एस्कॉर्ट गाड़ी के दो टायर पलटे हुए दिख रहे हैं, जबकि ऑटो-रिक्शा का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.
रिक्शाचालक के भाई का बयान
दुर्घनटना में घायल ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने कहा, “यह घटना रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुई. मेरा भाई रिक्शा चला रहा था, जब अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज उसके पीछे आ रही थी. मर्सिडीज ने रिक्शा को टक्कर मारी, जिससे रिक्शा से इनोवा से जाकर टकरा गई. इस वजह से, मेरा भाई और एक और पैसेंजर रिक्शा के नीचे दब गए. पूरा रिक्शा टूट गया गया और मेरे भाई की हालत गंभीर है. हमारी बस यही अपील है कि मेरे भाई को सही इलाज मिले और रिक्शा को हुए नुकसान का मुआवजा मिले. हमें और कुछ नहीं चाहिए.”
News Source: Press Trust of India
यह भी पढ़ें- Kriti Sanon से R Madhavan तक, वो 7 स्टार्स जिन्होंने Engineering छोड़कर दिल की सुनी; आज कर रहे हैं इंडस्ट्री पर राज
