Delhi Weather News: दिल्ली में मौसम लगातार बदलता जा रहा है. ऐसे में IMD ने हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से हो रही उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
Delhi Weather News: दिल्ली में मॉनसून का असर अब भी दिखाई दे रहा है. रुर-रुक कर लगातार बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज के लिए न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम 31 डिग्री रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही कुछ दिनों के लिए हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद जताई है. ऐसे में दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल जाएगी.
कितनी हुई है बारिश
यहां पर आपको बता दें कि इसके पहले शुक्रवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. साथ ही शुक्रवार शाम तक 0.1 मिमी बारिश हुई. वहीं, अगर प्रदूषण की बात करें तो यह शाम में 4 बजे तक वायु गणवत्ता सूचकांक 102 था जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.
यह भी पढ़ें: Weather Update : कयामत बन बसर रहे बादल, इन जगहों की हालत हुई खराब; मुश्किल में फंसे लोग
मौसम बदल रहा करवट
बता दें कि राजधानी में मौसम लगातार करवट बदल रहा है. जहां एक ओर सुबह के समय कड़ी धूप हो रही है तो शाम में मौसम बारिश वाला हो जा रहा है. इसकी वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कब तक होगी बारिश?
IMD के अनुसार इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक के लिए बारिश की उम्मीद जताई है. इस दौरान दिल्ली में लगातार बारिश के साथ गरज-चमक भी देखने को मिल सकती है. 23, 24 और 25 अगस्त को बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश देखने को मिलेगी.
उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही
बारिश की वजह से पहाड़ों का हाल दिन पर दिन खराब होता दिख रहा है. उत्तराखंड के थराली में देर रात आई जोरदार बारिश के बाद से बादल फटाने की घटना सामने आई है. इसकी वजह से तहसील मुख्यालय, राड़ीबगड़ और चेपडो में भारी मलबा घुस गया.
यह भी पढ़ें: कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मुंबई के लिए राहत की नहीं उम्मीद; राजधानी में ऐसा रहेगा मौसम
