Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: अंबानी परिवार में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी का जश्न चल रहा है. बीती रात मुंबई में दोनों की संगीत सेरेमनी थी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की.
06 July, 2024
Anant Ambani-Radhika Merchant wedding: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी इस वक्त चर्चा में है. कई दिनों से शादी के फंक्शन चल रहे हैं. ऐसे में शुक्रवार की रात अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का संगीत था. इस फंक्शन में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचे. आप भी देखें सेलिब्रिटीज की एक झलक.

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा
बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शुक्रवार को अनंत और राधिका के संगीत में पहुंचे. कियारा ऑफ शोल्डर ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं तो वहीं, सिद्धार्थ भी ब्लैक एथनिक आउटफिट में हमेशा की तरह हैंडसम दिख रहे थे.

जान्हवी कपूर
एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इस फंक्शन में पीकॉक ब्लू कलर का लहंगा पहने पहुंचीं. कुल मिलाकर यहां वह मोरनी बनकर घूम रही थीं. अपने स्टनिंग लुक से जान्हवी ने फैन्स को काफी इम्प्रेस किया.

आलिया भट्ट-रणवीर कपूर
हॉट कपल आलिया भट्ट और रणवीर कपूर भी इस मौके पर ट्यूनिंग करते दिखे. दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आए. आलिया की बहन शाहीन भट्ट और आदित्य रॉय कपूर ने भी उनके साथ पोज दिया.

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत
इस मौके पर बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने भी अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ धमाकेदार एंट्री मारी. दोनों ब्लैक कलर के इंडियन आउटफिट में बहुत ही अच्छे लग रहे थे.

एम एस धोनी-साक्षी धोनी
बॉलीवुड के अलावा अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में क्रिकेटर्स ने भी शिरकत की. महेंद्र सिंह धोनी यहां अपनी खूबसूरत पत्नी साक्षी धोनी के साथ पहुंचे थे.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
