Home मनोरंजन World UFO Day: ऋतिक रोशन से अनुष्का तक, इन स्टार्स ने देखी एलियन्स की झलक; देखें उन फिल्मों की लिस्ट जिसमें दिखी UFO

World UFO Day: ऋतिक रोशन से अनुष्का तक, इन स्टार्स ने देखी एलियन्स की झलक; देखें उन फिल्मों की लिस्ट जिसमें दिखी UFO

by Preeti Pal
0 comment
World UFO Day: ऋतिक रोशन से अनुष्का तक, इन स्टार्स ने देखी एलियन्स की झलक, देखें उन फिल्मों की लिस्ट जिसमें दिखी UFO

World UFO Day: एलियंस और UFO के बारे में समझने के लिए फिल्मों से बेहतर भला क्या होगा? ऐसे में आज हम आपके लिए उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनमें UFO दिखाई गई हैं.

02 July, 2024

World UFO Day: किसी भी चीज या मुद्दे को समझने के लिए फिल्में बेस्ट ऑप्शन होती हैं. इनमें कहानियों का इस्तेमाल करके हर टॉपिक को आसानी से समझा दिया जाता है. ऐसे ही UFO और एलियन्स के बारे में समझना है तब भी फिल्में ही काम आएंगी. इसके लिए बॉलीवुड और हॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं जिनमें UFO यानी उड़नतश्तरी दिखाई गई है. इसके अलावा कुछ फिल्में तो पूरी की पूरी ही एलियन्स पर बनी हैं. आज हम आपके लिए उन बेहतरीन मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आप दूसरी दुनिया को करीब से समझ सकते हैं.

Koi Mil Gaya (2003)

ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म ‘कोई मिल गया’ साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दूसरी दुनिया से एक उड़नतश्तरी आती है और उसमें से निकलता है एक एलियन. ऋतिक अपने इस एलियन दोस्त का नाम ‘जादू’ रखते हैं. इस फिल्म को बड़ों के साथ-साथ बच्चों ने भी खूब पसंद किया था.

Men in Black (1997 to 2019)

बैरी सोननफेल्ड के डायरेक्शन में बनी हॉलीवुड फिल्म ‘मेन इन ब्लैक’ के 4 पार्ट रिलीज हो चुके हैं. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है जो एलियन्स और इंसानों के बीच की लड़ाई को कॉमिक अंदाज में दिखाती है. टॉमी ली जोन्स, विल स्मिथ और क्रिस हेम्सवर्थ जैसे बड़े स्टार्स इस फिल्म का अहम चेहरा हैं.

War of the Worlds (2005)

स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘वॉर ऑफ द वर्ल्ड्स’ एक बेहतरीन साइंस-फिक्शन फिल्म है. इस फिल्म में टॉम क्रूज लीड रोल में हैं. इसमें पृथ्वी और दूसरी दुनिया के बीच हुई खतरनाक वॉर को दिखाया गया है.

Kalki 2898 AD(2024)

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह एक फ्यूचरिस्टिक मूवी है, इसमें भी उड़नतश्तरी देखी जा सकती है.

Annihilation (2017)

हॉलीवुड फिल्म एनीहिलेशन (Annihilation) एक साइंस-फिक्शन हॉरर फिल्म है. फिल्म में 4 महिलाए एक मिशन पर निकलती हैं. दूसरी दुनिया की ताकतों से लड़तीं ये 4 महिलाएं कैसे मिशन पूरा करती हैं, यही फिल्म की कहानी है.

PK (2014)

इस लिस्ट में राजकुमार हिरानी की फिल्म PK का नाम भी शामिल है. इसमें आमिर खान एक एलियन का रोल निभाते हैं जिसे धरती पर एक लड़की (अनुष्का शर्मा) से प्यार हो जाता है. ये फिल्म बड़ी हिट हुई थी.

यह भी पढ़ेंः  ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?