The Buckingham Murders: हंसल मेहता की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में करीना कपूर लीड रोल प्ले कर रही हैं.
02 July, 2024
The Buckingham Murders: करीना कपूर की फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ (The Buckingham Murders) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है. इससे पहले करीना कपूर एक्ट्रेस तब्बू और कृति सेनन के साथ फिल्म ‘क्रू’ में दिखाई दी थीं. अब करीना मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के साथ प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रही हैं. बेबो इस फिल्म को एकता कपूर के साथ मिलकर को-प्रोड्यूज कर रही हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के डायरेक्टर्स ने इंस्टाग्राम पर रिलीज डेट के साथ फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया. पोस्टर के कैप्शन में लिखा- ‘हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है. आपको बता दें कि करीना की इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है.
करीना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
‘द बकिंघम मर्डर्स’ की स्टार कास्ट में ऐश टंडन, रणवीर बरार और कीथ एलन भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. इस फिल्म की स्किप्ट राइटिंग असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने की है. फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर अक्टूबर 2023 में 67वें लंदन फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है. इस फिल्म के बाद करीना, रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में दिखाई देंगी. ये फिल्म इसी साल 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. करीना के अलावा फिल्म में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार जैसे बड़े स्टार्स भी नजर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
