Avatar Fire and Ash trailer: जेम्स कैमरन की नई फिल्म ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे देखकर फिल्म को लेकर फैन्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.
29 July, 2025
Avatar Fire and Ash trailer: जेम्स कैमरन की ‘अवतार’ (Avatar) फ्रैंचाइज़ी के फैन्स फिल्म के नए पार्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म के तीसरे पार्ट ‘अवतारः फायर एंड ऐश’ (Avatar: Fire and Ash) का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया है. इस बार फिर पेंडोरा की अद्भुत दुनिया में एक नया चैप्टर शुरू होगा. ट्रेलर में जहां एक तरफ दर्शकों को चौंकाने वाली नई चीजें देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर नए मोड़ो ने उन्हें हैरान भी किया.
नई फिल्म नया चैप्टर
‘अवतारः फायर एंड ऐश’ मे एक बार फिर लोगों को पेंडोरा की दुनिया में लौटने का मौका मिलेगा. फिल्म के ट्रेलर में सैम वर्थिंगटन (जेक सुली) और जोए सलदाना (नेयतिरी) के साथ साथ सुली फैमिली के बाकी मैंबर भी नज़र आ रहे हैं. इस बार वो भी अपनी पहचान की लड़ाई लड़ने वाले हैं. इस बार पेंडोरा की कई और नई जगहें देखने को मिलेंगी.

नए चेहरे भी आएंगे नज़र
‘अवतारः फायर एंड ऐश’ के ट्रेलर में ओना चैपलिन की भी एंट्री हुई है. इस फिल्म में वो वरंग का रोल कर रही हैं. एक्टर जैक चैंपियन, इस बार भी स्पाइडर के रोल में होंगे. ट्रेलर रिलीज़ के बाद, फैन्स सोशल मीडिया पर लगातर इसे लिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनियाभर के लोग अवतारः फायर एंड ऐश को लेकर कितने एक्साइटेड हैं.
रिलीज़ डेट
‘अवतारः फायर एंड ऐश’, 19 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. सिर्फ शानदार विज़ुअल्स और बेहतरीन कास्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी दिलचस्प को लेकर ये फिल्म चर्चा में है. ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार पेंडोरा के लोग किन किन खतरों का सामना करते हैं?
यह भी पढ़ेंः थिएटर्स में कर चुके हैं मिस, तो अब घर बैठे देख पाएंगे Saiyaara, जानें कब और किस OTT पर होगी रिलीज़
