Thrilling Indian Crime Dramas: आज आपके लिए अमेज़न प्राइम वीडियो और जियोहॉटस्टार जैसे अलग अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद शानदार इंडियन क्राइम ड्रामा सीरीज़ की लिस्ट लाए हैं.
28 July, 2025
Thrilling Indian Crime Dramas: अगर आप सस्पेंस, एक्शन और दमदार कहानी की तलाश में हैं, तो ये क्राइम थ्रिलर्स वेब सीरीज आपके लिए परफेक्ट चॉइस हैं. आज हम आपके लिए 5 इंडियन वेब सीरीज़ की एक लिस्ट, जो हर मोड़ पर ट्विस्ट और टर्न से भरी हुई हैं. इन क्राइम थ्रिलर्स में हर किसी के लिए कुछ न कुछ खास है. चाहे वो दमदार एक्टिंग हो, दिल धड़काने वाला एक्शन या सस्पेंस से भरी कहानियां. अगर आपने अब तक ये वेब शोज नहीं देखे हैं, तो पहली फुरसत मिलते ही देख डालें.

फ़र्ज़ी
शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और के के मेनन स्टारर वेब सीरीज ‘फ़र्ज़ी’ एक छोटे आर्टिस्ट की कहानी है, जो नकली नोट छापने का काम करता है. राज और डीके के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज क्राइम और थ्रिल का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर कभी भी देख सकते हैं.

आर्या
सुष्मिता सेन की दमदार वापसी वाली वेब सीरीज ‘आर्या’ एक ऐसी मां और पत्नी की कहानी है, जो अपने पति की मौत के बाद उसके बिजनेस को संभालती है. ये सीरीज़ अपने इमोशनल और थ्रिलिंग मोमेंट्स की वजह से फैन्स की फेवरेट बन चुकी है. जियो हॉटस्टार की इस वेब सीरीज के तीनों सीजन सुपरहिट रहे हैं.

द फैमिली मैन
अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज में से एक ‘द फैमिली मैन’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. इसमें मनोज बाजपेयी का श्रीकांत तिवारी वाला किरदार हर किसी का फेवरेट बन चुका है. एक इंडियन जासूस और आम आदमी के बीच बैलेंस बनाने की इस कहानी में सस्पेंस और एक्शन की कोई कमी नहीं है.
यह भी पढ़ेंःWednesday से पहले घर बैठे देखें ये हॉरर कॉमेडी शोज़, आपको देंगे डर के साथ जबरदस्त मज़ा

मिर्जापुर
पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विक्रांत मैसी और ईशा तलवार स्टारर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं. मिर्जापुर में गैंग वॉर, पावर और रिवेंज का जबरदस्त खेल दिखाया गया है. अगर ये सीरीज आपने अब तक नहीं देखी, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर देख डालिए.

द नाइट मैनेजर
आदित्य रॉय कपूर और अनिल कपूर स्टारर वेब सीरीज़ ‘द नाइट मैनेजर’ इंटरनेशनल स्टैंडर वाली एक्शन थ्रिलर है. ये एक आर्मी ऑफिसर का खतरनाक मिशन और आर्म्स डीलर की कहानी है. ये सीरीज भी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.

क्रिमिनल जस्टिस
विक्रांत मैसी और पंकज त्रिपाठी की बेहतरीन एक्टिंग वाली सीरीज क्रिमिनल जस्टिस भी एक शानदार क्राइम थ्रिलर है. ये लॉ, जस्टिस और सस्पेंस से भरी एक क्लासिक सीरीज़ है, जिसे आप घर बैठे जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस सीरीज के हर सीजन में नई कहानी के साथ एक नया केस खुलता है, जो ऑडियन्स को रोमांचक सफर पर ले जाता है.
यह भी पढ़ेंः Saiyaara ने बनाया नया रिकॉर्ड, रेस में निकल गई Shahrukh khan की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म से आगे