Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही. ये राजकुमार के करियर की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
1 June, 2025
Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव, वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक मांफ’ 23 मई को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. तब से लेकर ये फिल्म लगातार लोगों का दिल जीत रही है. 10 दिनों में इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. अब ‘भूल चूक माफ’ राजकुमार राव के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
इन फिल्मों ने किया कमाल
राजकुमार राव की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का नाम है ‘स्त्री 2’. पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था. राजकुमार राव के अलावा फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी लीड रोल में हैं. अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी ‘स्त्री 2’ में वरुण धवन और अक्षय कुमार के कैमियो ने भी लोगों को काफी इम्प्रेस किया था. वहीं, बात करें राजकुमार राव की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की, तो उसका नाम है ‘स्त्री’. साल 2018 में रिलीज हुई ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये कमाए थे.

भूल चूक माफ का जलवा
आपको बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की वजह है ‘भूल चूक माफ’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा था. हालांकि, बाद में मेकर्स ने इसे थिएटर्स में रिलीज करना ही ठीक समझा. अब करण शर्मा के डायरेक्शन में बनी ‘भूल चूक माफ’ फैन्स को काफी एंटरटेन कर रही है. इतना ही नहीं ये राजकुमार राव के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है. रविवार तक फिल्म ने 60 करोड़ रुपये कमा लिए. हालांकि, अब 6 जून को अक्षय कुमार की थ्रिलर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ रिलीज हो रही है. ऐसे में ‘भूल चूक माफ’ का थिएटर्स में टिकना मुश्किल हो सकता है. बात करें ‘हाउसफुल 5’ की तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जैकलिन फर्नांडिस, फरदीन खान, जैकी श्रॉफ, चित्रांगदा सिंह और जॉनी लीवर जैसे कलाकार लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः Rashmika Mandanna हैं सबसे ज्यादा फीस लेने वालीं साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस, जानें नयनतारा और सामंथा का नंबर