Home मनोरंजन Jab We Met में Shahid Kapoor नहीं, ये स्टार बनने वाला था गीत का ‘आदित्य’, जानें Kareena Kapoor की सुपरहिट फिल्म का ये सीक्रेट

Jab We Met में Shahid Kapoor नहीं, ये स्टार बनने वाला था गीत का ‘आदित्य’, जानें Kareena Kapoor की सुपरहिट फिल्म का ये सीक्रेट

by Preeti Pal
0 comment
Jab We Met में Shahid Kapoor नहीं, ये स्टार बनने वाला था गीत का आदित्य, जानें Kareena Kapoor सुपरहिट फिल्म का ये सीक्रेट

Jab We Met: शाहिद कपूर और करीना कपूर की कल्ट फिल्म जब वी मेट आज भी करोड़ों लोगों की फेवरेट है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसमें शाहिद की जगह मेकर्स किसी और को करना चाहते थे कास्ट?

07 October, 2025

Jab We Met: बॉबी देओल, जो 90 के दशक के आखिर और 2000 के शुरुआती सालों में बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और पॉपुलर एक्टर्स में गिने जाते थे. एक वक्त था जब वो हर बड़े बैनर की पहली पसंद हुआ करते थे. लेकिन टाइम बदला, नए चेहरे आए और बॉबी धीरे-धीरे पर्दे से गायब हो गए. हालांकि, आश्रम, एनिमल और The Ba**rds of Bollywood जैसी फिल्मों से उन्होंने शानदार कमबैक किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी देओल इम्तियाज अली की जब वी मेट के आदित्य बनने वाले थे?

बॉबी ने किया खुलासा

बॉबी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि इम्तियाज़ अली की सुपरहिट फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर की जगह उन्हें कास्ट किया जाना था. फिर हालात ऐसे बने कि ये मौका उनके हाथ से निकल गया. इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बताया कि डायरेक्टर इम्तियाज़ अली के साथ उनकी दोस्ती फिल्म सोचा ना था के वक्त हुई थी. इस फिल्म में अभय देओल और आयशा टाकिया लीड रोल में थे. बॉबी ने बताया कि उन्हें सोचा ना था बहुत पसंद आई. इसके बाद वो इम्तियाज़ से मिले और कहा कि मैं तुम्हारे साथ काम करना चाहता हूं, चाहे कुछ भी हो. वो शायद पहला डायरेक्टर था जिससे मैंने ऐसा कहा.

यह भी पढ़ेंःSunny Sanskari Ki Tulsi Kumari को बॉक्स ऑफिस पर झटका! पहले सोमवार को गिरी कमाई, जानें वरुण-जान्हवी की फिल्म का हाल

बॉबी के लिए लिखी फिल्म

इम्तियाज़ ने तब एक स्क्रिप्ट लिखी थी जिसका नाम रखा, गीत. आगे चलकर इसी फिल्म का नाम जब वी मेट हुआ. बॉबी ने खुद इस प्रोजेक्ट के लिए प्रोड्यूसर्स और एक्ट्रेसेज़ से बात की थी.बॉबी ने आगे कहा-मैंने कुछ प्रोड्यूसर्स से बात की, लेकिन उन्होंने किसी वजह से इम्तियाज़ को मना कर दिया. मैंने करीना कपूर को स्क्रिप्ट सुनवाई, उन्होंने बहुत प्यार से सुनी लेकिन रिजेक्ट कर दी. फिर मैंने प्रीति जिंटा से कहा, पर वो छह महीने बाद ही कर सकती थीं. थोड़े टाइम बाद, वही प्रोड्यूसर्स जिन्होंने इम्तियाज़ की कहानी को रिजेक्ट कर दिया था, उन्होंने करीना और शाहिद कपूर के साथ वही फिल्म बनाई.

बॉबी बनने वाले थे आदित्य

बॉबी देओल ने इंटरव्यू में बताया कि फिल्म का नाम तब गीत था क्योंकि कहानी उसी किरदार के इर्द-गिर्द थी. शाहिद ने वो रोल किया जो मेरे लिए लिखा गया था. शायद किस्मत में यही लिखा था. लेकिन उस वक्त मेरा दिल टूट चुका था. साल 2007 में रिलीज़ हुई जब वी मेट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. इसने बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों का चेहरा ही बदल दिया. शाहिद और करीना की जोड़ी को आज भी लोग याद करते हैं. फिल्म इतनी पसंद की गई कि इसे तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 4 अलग-अलग भाषाओं में रीमेक किया गया.

बॉबी का नया चैप्टर

अब बॉबी एक नए दौर में हैं. वो जल्द ही यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा में नजर आएंगे. इसमें आलिया भट्ट और शर्वरी वाघ भी लीड रोल में होंगी. इसके अलावा, वो तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म जना नायकन में भी हैं.

यह भी पढ़ेंः Kalyani Priyadarshan की lokah बनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर! अब OTT पर देखिए ये मलयालम सुपरहीरो फिल्म

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?