Anupam Kher Office Robbery: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के ऑफिस में बुधवार की रात चोरी हुई. एक्टर ने पुलिस में इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई.
21 June, 2024
Anupam Kher Office Robbery: दो अज्ञात व्यक्तियों ने बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर के ऑफिस में घुसकर एक फिल्म के नेगेटिव चुरा लिए. इसके अलावा एक्टर के ऑफिस से 4 लाख 15 हजार रुपये नकद भी चोरी हुए. इस बात की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी. एक पुलिस ऑफिसर ने बताया कि ये घटना बुधवार रात को अंबोली इलाके में वीरा देसाई रोड पर अनुपम खेर के ऑफिस में हुई.
ताला तोड़कर घुसे थे चोर
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चोरी का पता गुरुवार सुबह करीब 9.45 बजे चला, जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे और उन्हें टूटे हुए ताले मिले.
वहीं, अनुपम खेर ने खुद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल और इंस्टाग्राम पेज पर इस घटना के बारे में बताया है. एक्टर ने लिखा- ‘पिछली रात मेरे वीरा देसाई रोड ऑफिस में दो चोरों ने दो दरवाजे तोड़े. हमारी कंपनी द्वारा निर्मित एक फिल्म के नेगेटिव चुराए गए. इसके लिए हमारे ऑफिस ने एक रिपोर्ट दर्ज की है. भगवान इन लोगों को सद्बुद्धि दें.’
CCTV फुटेज से खुलासा
ऑफिस की बिल्डिंग के बाहर के CCTV फुटेज में चोरी करने वाले दोनों लोगों को एक ऑटो रिक्शा में जाते हुए देखा गया है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने कहा कि अंबोली पुलिस स्टेशन में इस चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
