Box Office Report: 1 मई का दिन फिल्म प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं था. इस दिन बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की चार बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई- रेड 2, रेट्रो, द भूतनी और हिट: द थर्ड केस.
Box Office Report: 1 मई का दिन फिल्म प्रेमियों के लिए किसी जश्न से कम नहीं था. इस दिन बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की चार बड़ी फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई- रेड 2, रेट्रो, द भूतनी और हिट: द थर्ड केस. एक साथ चार फिल्में पर्दे पर टकराई और दर्शकों के बीच इस बात को लेकर खासी उत्सुकता रही कि इनमें से कौन सी फिल्म बाजी मारेगी. अब ओपनिंग वीकेंड के बाद की कमाई से इस मुकाबले की तस्वीर बिल्कुल साफ हो गई है.
रेड 2 बनी बॉक्स ऑफिस की बादशाह

चारों फिल्मों में से अजय देवगन स्टारर रेड 2 ने सबसे ज्यादा धमाल मचाया. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 81 करोड़ की बंपर कमाई करते हुए न केवल मुकाबले की बाकी तीन फिल्मों को पीछे छोड़ा, बल्कि इससे पहले रिलीज हुई जाट और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस से बाहर का रास्ता दिखा दिया. अजय देवगन की दमदार अदाकारी और फिल्म की टाइट स्क्रिप्ट ने दर्शकों को खूब पसंद आई.
हिट: द थर्ड केस ने दिखाई मजबूत पकड़

इस मुकाबले में दूसरे नंबर पर रही हिट: द थर्ड केस, जिसने 54 करोड़ की कमाई कर यह साबित कर दिया कि इसकी कहानी दर्शकों से जुड़ने में सफल रही है. हालांकि फिल्म रेड 2 के मुकाबले कमजोर दिखी, लेकिन बाकी फिल्मों की तुलना में इसने खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया.
Read More: Met Gala 2025: शाहरुख खान ने गैंगस्टा वाइब में मचाया धमाल, कियारा…
रेट्रो ने किया औसत प्रदर्शन

तीसरे नंबर पर रही रेट्रो, जिसने 43 करोड़ की कमाई कर ली. इस फिल्म को लेकर पहले से ज्यादा चर्चा नहीं थी, लेकिन इसकी थीम और संगीत ने कुछ हद तक दर्शकों को आकर्षित किया. हालांकि यह फिल्म क्लैश के बीच अपनी अलग पहचान बनाने में पूरी तरह सफल नहीं हो सकी.
द भूतनी रही पूरी तरह फेल

बॉक्स ऑफिस की इस जंग में सबसे कमजोर खिलाड़ी साबित हुई द भूतनी, जो केवल 3 करोड़ की ही कमाई कर सकी. न तो इसकी स्टारकास्ट कोई बड़ा नाम थी और न ही कहानी में कुछ नया था. परिणामस्वरूप, यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में पूरी तरह नाकाम रही.
रेड 2 ने की बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ा
केवल इस क्लैश की फिल्मों को नहीं, बल्कि पहले से थिएटर्स में चल रही जाट और केसरी चैप्टर 2 जैसी फिल्मों को भी रेड 2 ने पीछे छोड़ दिया है. अजय देवगन की इस फिल्म ने यह साबित कर दिया कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो कोई भी मुकाबला कठिन नहीं होता.
यह भी पढ़ें: Bollywood movies banned in Pakistan: बॉलीवुड से डरा पाकिस्तान, इन 7 फिल्मों पर लगाया बैन
