कान्स फिल्म फेस्टिवल का फोकस अब फिल्मों से ज्यादा फैशन पर है. सिनेमा के चाहने वालों को इसकी शिफ्टिंग बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है.
Cannes Film Festival: कान्स फिल्म फेस्टिवल में आपके चहेते सितारे भी कभी न कभी जरूर पहुंचे ही होंगे. हर साल मई में आयोजित होने वाले कान्स फिल्म फेस्टिवल का इतिहास काफी पुराना है. बदलाव के दौर में कान्स फिल्म फेस्टिवल भी कई बदलावों का गवाह बना है. यूं तो कान्स फिल्म फेस्टिवल की जड़ें इसकी शुरुआत यानी कि सिनेमा जगत से जुड़ी है लेकिन धीरे-धीरे इसका फोकस पूरी तरह से फैशन पर शिफ्ट हो गया है.
यूं तो इसका नाम ही फिल्म फेस्टिवल है लेकिन फैशन पर इसके शिफ्ट होने पर कई सवाल भी खड़े हुए हैं और इस मुद्दे पर काफी डिबेट भी होती रही है. कान्स का फोकस फिल्मों से हटकर फैशन पर शिफ्ट होने का भी दिलचस्प इतिहास है. कान्स फिल्म फेस्टिवल से सिनेमा के धीरे-धीरे गायब होने पर सिनमा के कई चाहने वालों ने आपत्ति भी जताई है. इस साल 13 मई 2025 को शरू हुआ कान्स फिल्म फेस्टिवल 24 मई 2025 तक चलेगा. इस आयोजन के पहले दिन ही फिल्म और फैशन का सम्मान किया गया यानी कि इन दोनों ही जगत के सितारों से इसकी महफिल सज गई.

किन दिग्गजों ने की है शिरकत?
1953 में अपने पंखदार शॉल और साटन के दस्तानों के साथ ब्रिगिट बार्डोट (Brigitte Bardot), 1955 में लेस स्वीटहार्ट गाउन में सोफिया लॉरेन (Sophia Loren), 1957 में एलिजाबेथ टेलर (Elizabeth Taylor) की गहनों से जड़ी ड्रेस और 1966 में कैथरीन डेनेव (Catherine Deneuve) की नेवी-एंड-व्हाइट सीक्विन्ड स्ट्राइप्स ने लगातार कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्टाइल के स्टैंडर्ड को ऊंचा किया.

फैशन पर शिफ्ट हुआ फोकस
धीरे-धीरे कान्स फिल्म फेस्टिवल सिर्फ एक फैशन इवेंट बनकर रह गया. समय के साथ हाउते कॉउचर गाउन रेड कार्पेट पर हावी होते चले गए और 2010 के दशक तक दिग्गज सितारे इस इवेंट के लिए नॉन-कॉन्सेप्ट बन गए. फिल्म वर्सेस फैशन की डिबेट के बीच कान्स में मशहूर हस्तियों को उनके रेड कार्पेट पर चलने के लिए तैयार करने वाले ब्रांडों की सूची बढ़ती गई. ज्वेलरी की दिग्गज कंपनी Chopard भी इसके बदलाव का परफेक्ट एग्जाम्पल है. 2007 से हर साल ये फेमस होटल मार्टिनेज में ब्लैक टाई का आयोजन करता रहा है जहां रेड कार्पेट पर हाई ज्वेलरी कलेक्शन का डिस्प्ले किया जाता है.
लोगों की क्या है राय?
इंटेलेक्चुअल क्लास के लोग फैशन को इतना महत्वपूर्ण नहीं मानते हैं जितना उनके लिए सिनेमा मायने रखता है. उनका मानना है कि फैशन इतना इम्पोर्टेंट नहीं है कि उसका जश्न सिनेमा के जैसा ही मनाया जाए. यहां कुछ स्टेटमेंट पर गौर करना भी बेहद जरूरी हो जाता है. इटली के फेमस फैशन डिजाइनर Gianni Versace ने कहा था कि जब कोई फिल्म स्टार कोई ड्रेस पहनता है तो उसकी थोड़ी सी चमक हम पर भी पड़ती है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प हो जाता है कि इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों का बोलबाला रहता है या फैशन का.
ये भी पढ़ें- Cannes 2025 में दिखा Mission Impossible की टीम का जलवा, Tom Cruise को देखने के लिए उमड़ी भीड़