Tom Cruise at Cannes 2025: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible: The Final Reckoning) की टीम का जलवा नजर आया. टॉम क्रूज (Tom Cruise) ने भी अपनी एंट्री से हर किसी को इम्प्रेस कर दिया.
15 May, 2025
Tom Cruise at Cannes 2025: 13 मई से कॉन्स फिल्म फेस्टिवल की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. हाल ही में कान्स 2025 के रेड कार्पेट पर हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible: The Final Reckoning) की स्टारकास्ट पहुंची. इस बीच हॉलीवुड सुपरस्टार और फ्रैंचाइजी के हीरो टॉम क्रूज (Tom Cruise) की एक झलक पाने के लिए फैन्स में काफी एक्साइटेमेंट दिखी. आपको बता दें कि हिट फ्रेंचाइजी फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल’ का 8वां पार्ट यानी ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ बहुत जल्द भारत में रिलीज होने वाला है.
3 साल बाद टॉम क्रूज का धमाल
साल 2022 में ‘टॉप गन: मेवरिक’ (Top Gun: Maverick) से कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी धमाकेदार शुरुआत करने के 3 साल बाद टॉम क्रूज ने फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ की स्टारकास्ट के साथ वहां के रेड कार्पेट पर कदम रखे हैं. बुधवार को टॉम अपनी फिल्म की पूरी टीम के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे थे. फेस्टिवल में अपनी फिल्म के प्रीमियर से पहले टॉम क्रूज, मैकक्वेरी और बाकी टीम ने रेड कार्पेट पर फोटोग्राफर्स को कई शानदार पोज दिए. यहां टॉम क्रूज की एक झलक पाने के लिए ऑडियन्स में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिली. सोशल मीडिया पर भी कान्स में टॉम की एंट्री के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः देश भक्ति पर बनी ये 5 बॉलीवुड मूवीज, आप भी देखिये भारत-पाक युद्ध की असली कहानियां
इंडिया में भी रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि साल 2022 में टॉम क्रूज को कान्स फिल्म फेस्टिवल में मानद ‘पाम डी ओर’ की उपाधि से सम्मानित किया गया था. हाल ही में उन्हें लंदन में ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट में स्पॉट किया गया था. वहीं, पिछले हफ्ते टोक्यो में रिलीज हुई ‘मिशन इंपॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ अब इस महीने की 23 तारीख को नॉर्थ अमेरिका के थिएटर्स में रिलीज होगी. इसके अलावा ये हॉलीवुड फिल्म 17 मई को भारत में भी रिलीज होने वाली है. यानी बहुत जल्द टॉम क्रूज के भारतीय फैन्स भी उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.
यह भी पढ़ेंः OTT Release This Week : इस हफ्ते OTT पर होगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट, ये फिल्में लगाएंगी तड़का
