Home मनोरंजन Celebrity Raki : बॉलीवुड में दिखी Raksha Bandhan की धूम, फोटो के साथ शुभकामनाएं की भरमार; देख लें तस्वीरें

Celebrity Raki : बॉलीवुड में दिखी Raksha Bandhan की धूम, फोटो के साथ शुभकामनाएं की भरमार; देख लें तस्वीरें

by Live Times
0 comment
Celebrity Raksha Bandhan

Celebrity Raksha Bandhan: देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुडने भी धूमधाम से राखी का त्योगार मनाया है.

Celebrity Raksha Bandhan: आज रक्षाबंधन का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है. बॉलीवुड भी इससे पीछे नहीं है. करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा से लेकर कई सेलेब्रिटी ने ये त्योहार धूमधाम से मनाया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बधाई दी है. अगर आप भी देखना चाहते हैं कि किस तरह सितारों ने अपने भाई के साथ ये पर्व मनाया है तो आइे डालते हैं इसपर एक नजर.

कई सितारों ने मनाया राखी का त्योहार

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कपूर खानदार ते भाई-बहन का आता है. वैसे भी बॉलीवुड सितारे रक्षाबंधन पर काफी एक्साइटेड रहते हैं. रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अपारशक्ति खुराना और अर्जुन कपूर समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने भाई-बहनों को शुभकामनाएं दीं हैं.

करीना के पोस्ट ने जीता दिल

करीना कपूर खान ने अपने सोश मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से एक तस्वीर शेयर की है. उनका ये पोस्ट उनके दो सुपरहीरो बेटे यानी तैमूर और जहांगीर के तरफ से किया गया. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि मेरे दोनों सुपरहीरो की ओर से हैपी रक्षाबंधन. इसके साथ ही परिणीति चोपड़ा ने अपने भाईयों को फर्स्ट बेबीज बताते हुए रक्षाबंधन का शुभकामना दी है.

यह भी पढ़ें: Huma Qureshi के चचेरे भाई की हुई हत्या, पार्किंग पर हुआ विवाद; आरोपी गिरफ्तार-जांच में पुलिस

रणबीर कपूर की रिद्धिमा कपूर

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने भा बड़े धूमधाम के साथ राखी का त्योहार मनाया है. इस दौरान दोनों पिंक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए एक फोटो शेयर किया है और लिखा है कि हैप्पी राखी और साथ ही अपने और कुछ भाइयों के साथ एक कोलाज बनाकर उन्हें राखी के लिए विश किया है.

अहान पांडे के साथ अनन्या ने शेयर की तस्वीर

वहीं, एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने भाई अहान पांडे के साथ एक तस्वीर शेयर कर उन्हें राखी विश करते हुए लिखा ‘लव यू’. वहीं, दूसरी तरफ शनाया कपूर ने अपने राखी के थाल की एक खूबसूरत तसवीर शेयर की है.

संजय दत्त

इस खास मौके पर संजय दत्त ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी-अपनी बहनों के लिए मैसेज शेयर किया है. उन्होंने लिखा- ‘प्रिया और अंजू, तुम दोनों का मेरी बहन होना जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद है. मेरी जिंदगी को प्यार और हिम्मत से भरने के लिए शुक्रिया. हैप्पी रक्षाबंधन.

यह भी पढ़ें: Kap’s Cafe Firing : सलमान के साथ काम करना Kapil को पड़ा भारी, फिर हुई कैफे पर फायरिंग; सामने आया…

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?