झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल स्टेशन के पास शनिवार तड़के दो मालगाड़ियों के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दक्षिण-पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गईं.
Jamshedpur: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल स्टेशन के पास शनिवार तड़के दो मालगाड़ियों के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे दक्षिण-पूर्व रेलवे के चांडिल-टाटानगर खंड के बीच ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गईं. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (आद्रा मंडल) विकास कुमार ने बताया कि मालगाड़ियों की टक्कर से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. विकास कुमार ने पीटीआई को बताया कि हादसे की वजह से चांडिल से अप और डाउन दोनों ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो गई हैं. उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम चल रहा है. कई लंबी दूरी की ट्रेनों सहित कई ट्रेनों का या तो मार्ग बदल दिया गया है, उन्हें बीच में ही रोक दिया गया है या रद्द कर दिया गया है.

चांडिल स्टेशन के पास हुआ हादसा
रेलवे के एक बयान में कहा गया है कि पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा-कटिहार एक्सप्रेस (अप और डाउन), टाटा-आरा एक्सप्रेस शनिवार को रद्द रहेंगी. भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (संबलपुर के रास्ते) को झारसुगुड़ा-राउरकेला-नुआगांव-हटिया-बोकारो स्टील सिटी-राजाबेरा के रास्ते भेजा गया है जबकि भुवनेश्वर-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को हिजिली-मोदीनगर-आद्रा-भोजूडीह-गोमो के रास्ते भेजा जाएगा. बयान में कहा गया है कि चांडिल-कांद्रा के बीच फंसी एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस को बीच में ही रोक दिया जाएगा और टाटा-खड़गपुर-हावड़ा के रास्ते चलाया जाएगा. सरायकेला जिले के चांडिल में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां शनिवार की सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. पहली मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिससे उसके डिब्बे बगल के ट्रैक पर आ गए. इस दौरान दूसरी मालगाड़ी ट्रैक पर गिरे डिब्बे से टकरा गई. हादसा आद्रा रेल मंडल के चांडिल जंक्शन स्टेशन के पास हुआ. झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में चांडिल स्टेशन के पास शनिवार तड़के दो मालगाड़ियों के 20 से ज्यादा डिब्बे पटरी से उतर गए.
अप और डाउन दोनों ट्रैक पर रेल सेवाएं बाधित
जानकारी के मुताबिक, लौह अयस्क लदी एक मालगाड़ी टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही थी. चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पहली मालगाड़ी बेपटरी हो गई, जिससे उसके डिब्बे बगल के ट्रैक पर आ गए. इस दौरान विपरित दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी ट्रैक पर गिरे डिब्बे से टकरा गई. दोनों की टक्कर से ट्रैक उखड़ गए, जिससे रेलसेवाएं बाधित हो गईं. हादसा किस वजह से हुआ? रेलवे ने इसकी जांच शुरू कर दी है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (आद्रा मंडल) विकास कुमार ने बताया कि दुर्घटना के कारण चांडिल से अप और डाउन दोनों ट्रैक पर रेल सेवाएं प्रभावित हुई हैं. मरम्मत का काम चल रहा है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि टाटा-आसनसोल और टाटा-हटिया सहित तीन यात्री मेमू ट्रेनें शनिवार को रद्द रहेंगी. चांडिल-कांद्रा के बीच फंसी एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस को बीच में ही रोका गया है और टाटा-खड़गपुर-हावड़ा के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार में हादसाः मधुबनी में नहर में नहाते समय चार बच्चियां डूबीं, तीन की मौत, एक गंभीर, गांव में मचा कोहराम
