Upcoming Movies: कुछ ही दिनों में ये साल खत्म हो जाएगा. हालांकि, बचे हुए साल में अभी भी कई बड़ी फिल्में रिलीज होनी बाकी हैं. आज आपके लिए उन्हीं की लिस्ट लेकर आए हैं.
29 November, 2024
Upcoming Movies: साल खत्म होने में कभी कुछ दिन बाकी हैं. ऐसे में दिसंबर का महीना सिनेमा लवर्स के लिए काफी खास होने वाला है. अगले महीने यानी दिसंबर में चार बड़ी फिल्में रिलीज़ होंगी. यानी 20 दिनों में 4 बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इन फिल्मों में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ का इंतजार दर्शक सबसे ज्यादा कर रहे हैं. ‘पुष्पाः द रूल’ के साथ-साथ दिसंबर ऐसे में कौन-कौन सी फिल्में आपका इंतजार करेंगी इसी की एक लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं.
पुष्पाः द रूल
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पाः द रूल’ का जिक्र हम पहले ही कर चुके हैं. ये फिल्म 5 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फाज़िल स्टारर ये फिल्म हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी. यानी दिसंबर का पहला हफ्ता ‘पुष्पा 2’ के नाम ही होने वाला है. वैसे भी फैन्स इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. ‘पुष्पा’ का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था तभी से दर्शक ‘पुष्पा 2’ के इंतजार में पलके बिछाए बैठे हैं. उम्मीद है कि 500 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी ये फिल्म पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग कर सकती है.
वनवास
अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वनवास’ भी इस लिस्ट में शामिल है. ये फिल्म 20 दिसबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘गदर’ और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉक बस्टर मूवीज देने वाले अनिल शर्मा अब दर्शकों के लिए वनवास लेकर आ रहे हैं. अनिल ने इस फिल्म को कलयुग की रामायण का कॉन्सेप्ट दिया है जिसमें बच्चे ही अपने माता-पिता को वनवास देते हैं. इस फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा, नाना पाटेकर, खुशबू सुंदर और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः Masoom Sequel: शेखर कपूर ने बता ही दी ‘मासूम’ के सीक्वल की कहानी, अब इन रिश्तों की सच्चाई से पर्दा उठाएगी फिल्म
मुफासाःद लायन किंग
‘वनवास’ के साथ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में एनिमेटेड फिल्म ‘मुफासाः द लायन किंग’ भी रिलीज होगी. खास बात ये है कि इसमें शाहरुख खान और उनके दोनों बेटे आर्यन और अबराम खान ने भी डबिंग की है. ये फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वल है जिसे लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, जिस तरह से शाहरुख इस फिल्म के प्रमोशन में लगे हैं उससे लगता है कि ये इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करेगी.
बेबी जॉन
दिसंबर के आखिर में यानी क्रिसमस के दिन वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज होगी. 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वरुण जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे. कीर्ति सुरेश इस फिल्म में फीमेल लीड के तौर दिखाई देंगी. वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ में सलमान खान का भी कैमियो है.
यह भी पढ़ेंः Mufasa से मिलती है किंग खान की स्टोरी, शाहरुख खान ने खुद सुनाई सच्चे राजा की कहानी