Home मनोरंजन Dhurandhar ने पहले ही दिन कर दिया कमाल, पूरी रात हाउसफुल रहे Ranveer Singh की फिल्म के शो, जानें कितनी हुई कमाई

Dhurandhar ने पहले ही दिन कर दिया कमाल, पूरी रात हाउसफुल रहे Ranveer Singh की फिल्म के शो, जानें कितनी हुई कमाई

by Preeti Pal
0 comment
Dhurandhar ने पहले ही दिन कर दिया कमाल, पूरी रात हाउसफुल रहे Ranveer Singh की फिल्म के शो, जानें कितनी हुई कमाई

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर झंड़े गाड़ दिए हैं.

06 December, 2025

Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की नई स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाका किया है कि मुंबई के कई थिएटर अब इसे चौबीसों घंटे चला रहे हैं. इस फिल्म का क्रेज इतना बढ़ चुका है कि कहीं 1 बजे रात का शो हाउसफुल है, तो कहीं सुबह 4 और 6 बजे भी ऑडियन्स की भीड़ नजर आ रही है. वैसे, ‘धुरंधर’ की रिलीज से पहले ट्रेड एनालिस्ट मानकर चल रहे थे कि ये फिल्म 18 से 20 करोड़ की ओपनिंग देगी. हालांकि, रणवीर सिंह ने उम्मीदों से ऊपर जाते हुए धमाकेदार बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की है.

Ranveer Singh
Ranveer Singh

पहले दिन की कमाई

रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के पहले दिन यानी 5 दिसंबर को 28.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. ये रणवीर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग है और 2025 की हिंदी फिल्मों की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर. पहले नंबर पर छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी विक्की कौशल की ‘छावा’ का नाम है. वैसे, ‘धुरंधर’ की एडवांस बुकिंग सिर्फ 14 करोड़ रुपये के आस-पास थी. हालांकि, रिलीज के पहले दिन ऑडियन्स की माउथ पब्लिसिटी ने कलेक्शन को नए लेवल पर पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ेंःSrikant Tiwari की वापसी के साथ आया तूफान! The Family Man 3 ने लॉन्च वीक में बनाया 2025 का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

मुंबई में 24 घंटे शो

‘धुरंधर’ की बढ़ती पॉपुलैरिटी देखते हुए शुक्रवार शाम से ही कई थिएटर्स ने फिल्म के पोस्ट-मिडनाइट और अर्ली मॉर्निंग शो एड करने शुरू कर दिए. मुंबई में कई जगह पूरी रात और अर्ली मॉर्निंग के बीच 8 शो बैक-टू-बैक लगाए गए. कहा जा सकता है कि रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ अब मुंबई में लगभग नॉन-स्टॉप चल रही है.

Dhurandhar
Dhurandhar

फिल्म की कहानी

अदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ एक दमदार स्पाई-थ्रिलर है, जिसकी कहानी 2000 के शुरुआती दशक के पाकिस्तान में सेट है. फिल्म में रणवीर सिंह एक भारतीय स्पाई के रोल में हैं, जो लियारी के खतरनाक गैंग्स को खत्म करने के मिशन पर हैं. फिल्म सच्ची घटनाओं से इंस्पायर है. इसमें रणवीर के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे बड़े और बेहतरीन स्टार्स भी लीड रोल में हैं.

Dhurandhar
Dhurandhar

आगे क्या?

पहले दिन के धमाके और अब 24 घंटे चल रहे शोज़ बताते हैं कि ‘धुरंधर’ का वीकेंड बहुत मजबूत रहने वाला है. हालांकि सोशल मीडिया पर ब्लॉक बुकिंग से आंकड़े बढ़ाने के कुछ दावे सामने आए हैं. हालांकि, ये ऑफिशियल नहीं है. फिलहाल मुंबई में ‘धुरंधर’ का क्रेज टॉप पर है और इसे रणवीर के एक बड़े बॉक्स ऑफिस कमबैक की तरह देखा जा रहा है. अगर बॉक्स ऑफिस पर ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार इसी तरह बनी रही, तो रणवीर सिंह की ये फिल्म साल 2025 की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल फिल्मों में से एक बन सकती है.

यह भी पढ़ेंः Saiyaara की सक्सेस के साथ Ahaan Panday और Aneet Padda के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?