Fawad Khan Abir Gulaal Release: पकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) और वाणी कपूर (Vaani kapoor) की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि, ये मूवी भारत में रिलीज नहीं होगी.
12 August, 2025
Fawad Khan Abir Gulaal Release: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर स्टारर (Vaani kapoor) फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (Abir Gulaal) दुनियाभर में रिलीज होने वाली है. भारत को छोड़कर अब ये रोमांटिक फिल्म बाकी देशों में रिलीज की जा रही है. ग्लोबल ऑडियन्स के लिए इस फिल्म को 29 अगस्त को रिलीज किया जा रहा है. आपको बता दें कि इससे पहले ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को भारत में रिलीज होने वाली थी. हालांकि, कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई.
इन देशों में होगी रिलीज
अब फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ यूके, यूएई, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड समेत 75 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी. भारत में इस फिल्म की रिलीज़ विवादों के घेरे में आ गई थी. आतंकी हमले के बाद कई ट्रेड संगठन जैसे ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर बैन लगाने की मांग की. इसी वजह से फवाद खान की बॉलीवुड में कम बैक वाली ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो पाई.
यह भी पढ़ेंः OTT पर धमाल मचाने आ रही है Son of Sardaar 2, हंसी, ठहाके के साथ देखें अजय देवगन का स्वैग
ब्लॉक हुए सोशल मीडिया अकाउंट
इसके साथ ही फवाद खान जैसे कई पाकिस्तानी कलाकारों जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान, राहत फतेह अली खान, अली जाफर और अतिफ असलम के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए. आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तब और बढ़ गया जब 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया.
ये एक्टर भी हैं फिल्म में
‘अबीर गुलाल’ को आरती एस बागड़ी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के प्रोड्यूसर हैं विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी. इस फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर के अलावा रिद्धि डोगरा, लीसा हेडन, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और परमीत सेठी जैसे भारतीय कलाकार भी हैं. वैसे ‘अबीर गुलाल’ के अलावा दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ भी कंट्रोवर्सी में रह चुकी है. ये फिल्म भी भारत के बाहर रिलीज हुई थी. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर लीड रोल में हैं. फिल्म के मेकर्स का कहना था कि पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगने की वजह से उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा है, इसलिए ‘सरदार जी 3’ को विदेशी मार्केट में रिलीज़ किया गया.
यह भी पढ़ेंः Mahavatar Narsimha का महा धमाका! शाहरुख खान की फिल्म को पीछे छोड़ते हुए 17 दिन में रचा इतिहास
