Home मनोरंजन Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’ ने ईद पर शेयर किया वीडियो, दिल छू लेगा हर्षाली मल्होत्रा का अंदाज

Bajrangi Bhaijaan की ‘मुन्नी’ ने ईद पर शेयर किया वीडियो, दिल छू लेगा हर्षाली मल्होत्रा का अंदाज

by Preeti Pal
0 comment
munni

Harshaali Malhotra: सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने फैन्स को बड़े प्यारे अंदाज में ईद मुबारक विश किया है.

11 April, 2024

Harshaali Malhotra: सलमान खान (Salman Khan) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) भी अहम रोल में नजर आए थे. वहीं, ‘बजरंगी भाईजान’ में ‘मुन्नी’ का किरदार निभाने वाली प्यारी सी बच्ची हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) अब काफी बड़ी हो चुकी है. हर्षाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने डांस वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. ऐसे में आज ईद के मौके पर हर्षाली ने एक और वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. ईद-उल-फितर के खास मौके पर हर्षाली ने लोगों को बड़े ही प्यारे अंदाज में ईद मुबारक कहा है.

Harshaali Malhotra Eid Video

हर्षाली मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो ब्लैक कलर का अनारकली सूट पहने दिखाई दे रही हैं. ट्रेडिशनल जूलरी ने मुन्नी के लुक में चार चांद लगाने का काम किया. वीडियो शेयर करते हुए हर्षाली ने कैप्शन दिया- ‘चांद नजर आया’.

Bajrangi Bhaijaan Munni

सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी के रोल के लिए हजारों बच्चियों का ऑडिशन लिया गया था. तब जाकर हर्षाली मल्होत्रा को चुना गया. इस फिल्म की सक्सेन ने हर्षाली को लाइमलाइट में ला दिया. इतना ही नहीं हर्षाली को मुन्नी के रोल के लिए नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया था. हर्षाली ने इस सुपरहिट फिल्म के अलावा कुछ टीवी शोज में भी काम किया है. इनमें जोधा अकबर, कुबूल है और लौट आओ त्रिशा जैसे सीरियल्स के नाम शामिल हैं. इसके अलावा हर्षाली मल्होत्रा कई ब्रान्ड्स के विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं.

यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ समाचार, ताज़ातरीन खबरें

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?