Heeramandi Release Date: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट हो चुकी है.
28 March, 2024
Heeramandi Release Date: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में मेकर्स ने सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस की है. संजय लीला भंसाली ने दावा किया है कि वो अपनी सीरीज के साथ लोगों को एक अलग दुनिया में ले जाएंगे.
इस दिन होगी रिलीज
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के साथ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाले हैं. ये सीरीज 1 मई, 2024 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस नेटफ्लिक्स सीरीज में अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा और शर्मिन सहगल जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं.
हीरामंडी की कहानी
‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की कहानी दो कोठों के बारे में है. कहानी में वेश्याओं की ऐसी दुनिया दिखेगी जहां पर वो रानियों की तरह राज करती हैं. ये सीरीज एक पीरियड ड्रामा है जिसका प्लॉट आजादी से पहले का होगा. प्यार, धोखा, सत्ता, संघर्ष और आजादी के रंगों समेटे हुए संजय लीला भंसाली की ये वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का दिलचस्प होने वाली है. भंसाली अपने शानदार सेट्स के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में इस बार भी दर्शक लॉर्जर देन लाइफ वाला एक्सपीरियंस लेने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : भारत का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल, बड़ी खबरें, ब्रेकिंग न्यूज़, ताज़ातरीन समाचार
