Hina Khan Fighting With Cancer: एक्ट्रेस हिना खान कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहीं हैं. उन्होंने हाल ही में लाइफ के इस चैलेंजिंग फेज को लेकर बात की.
03 July, 2024
Hina Khan Fighting With Cancer: कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर ऐसी खबर शेयर की जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है. अब हिना ने इस बीमारी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि वो अपनी लाइफ की सबसे चैलेंजिंग जर्नी के लिए तैयार हैं. साथ ही हिना खान ने पॉजिटिविटी को अपने टूलकिट में सबसे आगे रखने का फैसला किया है.
कीमो से पहले शेयर की तस्वीर
36 साल की हिना खान टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. वहीं, उन्होंने पिछले हफ्ते सोशल मीडिया पर शेयर किया कि उन्हें स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है. इस खबर के बाद हिना ने इंस्टाग्राम पर एक और पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो अपने पहले कीमो सेशन से ठीक पहले एक अवॉर्ड फंक्शन में दिखाई दीं. हिना ने कहा कि अपने कैंसर के बारे में जानने के बावजूद, उन्होंने इस समारोह में भाग लेने का फैसला किया.
सबसे चैलेंजिंग फेज की शुरुआत
हिना खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘इस अवॉर्ड नाइट पर मुझे अपने कैंसर के बारे में पता था, लेकिन मैंने इसे नॉर्मल बनाने का फैसला लिया. सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि हम सभी के लिए. ये वो दिन था जिसने सब कुछ बदल दिया. इसने मेरे लाइफ के सबसे चैलेंजिंग फेज में से एक की शुरुआत की.’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘हम वही बनते हैं जिस पर हम भरोसा करते हैं’. इसके अलावा हिना ने लोगों से भी चुनौतियों को सामान्य बनाने और कभी हार न मानने की अपील की है.
यह भी पढ़ेंः ब्रेकिंग न्यूज़ से लेकर ताज़ा खबरों तक, भारत का टॉप हिंदी न्यूज़ चैनल
