History of 21st May: आज से ठीक 30 साल पहले सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर दुनिया में भारत का नाम रौशन किया.
21 May, 2024
History of 21st May: सुष्मिता सेन ने मंगलवार 21 मई, 2024 को मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने की 30वीं वर्षगांठ मनाई. आपको बता दें कि उन्होंने आज से 30 साल पहले मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम दुनियाभर में रौशन किया था. अब 30 साल बाद एक्ट्रेस ने इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हुए कहा कि ये एक सम्मान की बात है जिसे वो हमेशा याद रखेंगी.
18 की उम्र में किया कमाल
सुष्मिता सेन उस वक्त सिर्फ 18 साल की थीं जब उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था. ये खिताब अपने नाम करने वाली वो पहली भारतीय महिला बनीं. अब इसके 30 साल पूरे होने की खुशी में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. फोटो में सुष्मिता अनाथालय के एक बच्चे को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीतने के बाद सुष्मिका अनाथालय गई थीं.
भारत की पहली जीत
तस्वीर शेयर करते हुए सुष्मिता ने इमोशनल नोट लिखा- ‘इस छोटी लड़की से, जिससे मेरी मुलाकात एक अनाथालय में हुई थी. उसने मुझे एक 18 साल के बच्चे को जीवन का सबसे मासूम लेकिन गहरा सबक सिखाया, जिसे मैं आज तक जी रही हूं. कैद किया गया ये पल आज 30 साल पुराना है क्योंकि ये मिस यूनिवर्स में भारत की पहली जीत है!’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा- ‘ये सफर अभी भी जारी है. हमेशा मेरी सबसे बड़ी पहचान और ताकत बने रहने के लिए भारत को धन्यवाद. अंतहीन प्यार और अपनेपन के लिए फिलीपींस को धन्यवाद’.
कैरोलिना गोमेज को किया याद
48 साल की सुष्मिता सेन ने इस मौके पर कोलंबिया की कैरोलिना गोमेज़ को भी याद किया, जो प्रतियोगिता में 1st रनरअप रही थीं. सुष्मिता ने आगे लिखा- ‘मैं आपको याद करती हूं और उसका जश्न मनाती हूं, मेरी खूबसूरत कैरोगोमेज़. इसके अलावा सुष्मिता ने अपने फैन्स को भी धन्यवाद दिया’.
इस फिल्म से किया डेब्यू
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने साल 1996 में फिल्म ‘दस्तक’ से बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद उन्होंने ‘ज़ोर’, ‘मैं हूं ना’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘आंखें’, ‘मैंने प्यार क्यूं किया’, ‘सिर्फ तुम’, ‘दूल्हा मिल गया’ और ‘फिल्हाल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया. उन्होंने डिज्नी+हॉटस्टार की सीरीज ‘आर्या” से खूब वाहवाही लूटी. इसके अलावा सुष्मिका की वेब सीरीज ‘ताली’ भी लोगों को काफी पसंद आई.
ये भी पढ़ें – देश का भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ चैनल – ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग अपडेट्स तुरंत पाएं
