Home मनोरंजन Black Warrant बनी बेस्ट सीरीज, Jaideep Ahlawat ने मारी बाज़ी, देखें OTT Awards के विनर्स की लिस्ट

Black Warrant बनी बेस्ट सीरीज, Jaideep Ahlawat ने मारी बाज़ी, देखें OTT Awards के विनर्स की लिस्ट

by Preeti Pal
0 comment
Black Warrant बनी बेस्ट सीरीज, Jaideep Ahlawat ने मारी बाज़ी, देखें OTT Awards के विनर्स की लिस्ट

Filmfare OTT Awards 2025: हाल ही में हुए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 में डिजिटल वर्ल्ड के स्टार्स ने रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा दिखाया. ऐसे में आज आपके लिए इस अवॉर्ड के असली सेलिब्रिटीज़ यानी विनर्स की लिस्ट लाए हैं.

16 December, 2025

Filmfare OTT Awards 2025: मुंबई में 15 दिसंबर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 का ग्रेंड प्रोग्राम हुआ. यहां डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया के स्टार्स एक साथ चमकते नजर आए. ये इस अवॉर्ड्स का छठा एडिशन था, जिसमें वेब सीरीज और ओटीटी फिल्मों के बेहतरीन टैलेंट को अवॉर्ड दिया गया. इस खास शाम में आलिया भट्ट, विक्की कौशल जैसे कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए और कई कलाकारों के हाथ ‘ब्लैक लेडी’ यानी ट्रॉफी भी लगी.

कंटेंट की भरमार

इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की भरमार रही, लेकिन कुछ शोज और फिल्मों ने वाकई में बाज़ी मार ली. सीरीज कैटेगरी में ‘ब्लैक वॉरंट’, ‘पाताल लोक सीजन 2’ और ‘खौफ’ सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं. वहीं वेब ओरिजिनल फिल्मों में ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’, ‘स्टोलन’ और ‘सेक्टर 36’ ने गहरी छाप छोड़ी.

यह भी पढ़ेंःDhurandha की कहानी से कहीं ज्यादा बड़ा है Pakistan की ‘लियारी’ का इतिहास, आप भी जानें अनकही दास्तान?

इन शोज ने मारी बाज़ी

‘ब्लैक वॉरंट’ को बेस्ट सीरीज (डायरेक्शन और तकनीकी कैटेगरी में) के लिए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2025 दिया गया. जयदीप अहलावत ने ‘पाताल लोक सीजन 2’ के लिए बेस्ट एक्टर (मेल, ड्रामा) का अवॉर्ड जीता. वहीं, अनन्या पांडे ने ‘कॉल मी बे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस (कॉमेडी सीरीज) का खिताब अपने नाम किया. ड्रामा कैटेगरी में मोनिका पंवार को ‘खौफ’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया. सपोर्टिंग रोल्स में राहुल भट्ट, तिलोत्तमा शोम, विनय पाठक और रेनुका शहाणे के नाम भी ये शाम रही. तकनीकी अवॉर्ड्स में भी ‘खौफ’ और ‘पाताल लोक सीजन 2’ का दबदबा रहा. यानी बेस्ट सिनेमैटोग्राफी, बैकग्राउंड म्यूजिक, साउंड डिजाइन और एडिटिंग जैसे अवॉर्ड्स इन्हीं शोज के खाते में गए.

ओरिजिनल फिल्मों के नाम

फिल्म कैटेगरी में ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को बेस्ट वेब ओरिजिनल फिल्म का अवॉर्ड मिला. इस फिल्म के लिए शुचि तलाटी को बेस्ट डायरेक्टर चुना गया. एक्टिंग के मामले में अभिषेक बनर्जी (‘स्टोलन’) और सान्या मल्होत्रा (‘मिसेज’) ने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब जीता. क्रिटिक्स कैटेगरी में विक्रांत मैसी और प्रीति पाणिग्रही को भी अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इन सबके अलावा ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस अवॉर्ड्स में नए चेहरों को भी पहचान मिली. सीरीज में अनुराग ठाकुर और लिसा मिश्रा, जबकि वेब फिल्मों में शुभम वर्धन और अर्चिता अग्रवाल ने अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई. कुल मिलाकर, फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 ने ये साफ कर दिया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर अब कहानी, एक्टिंग और टैक्निक, तीनों ही नए लेवल पर पहुंच चुके हैं. फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड की ये शाम स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती ताकत और क्रिएटिविटी का शानदार जश्न बनकर आई.

यह भी पढ़ेंः Dhurandhar ने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड, Ranveer Singh की फिल्म ने जवान-पठान के साथ पुष्पा को भी छोड़ा पीछे

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?