Gaza War : हमास से युद्धविराम की बातचीत के बीच इजराइल ने गाजा में सैन्य अभियान चलाने का एलान किया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रिजर्व सैनिकों को भी एक बार फिर बुला लिया है.
Gaza War : इजराइल और हमास के बीच करीब डेढ़ साल से जारी युद्ध के बाद युद्धविराम को लेकर चल रही बातचीत के बीच IDF ने सैन्य अभियान चलाने का एलान किया है. दूसरी तरफ इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हजारों रिजर्व सैनिकों को भी बुला लिया है. सेना के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इजराइल के कैबिनेट मंत्रियों ने गाजा पट्टी में सैन्य अभियान तेज करने की योजना को मंजूरी देने की घोषणा कर दी है. अधिकारी ने यह भी साफ कर दिया है कि ये अभियान एक योजना के तहत चलाया जा रहा है जिसमें फिलिस्तीन के अधिक क्षेत्र पर भी दावा करना शामिल है. बता दें कि इजराइल उस क्षेत्र पर हमला करने की कोशिश कर जिस पर पहले ही बड़ी संख्या पर उसका कब्जा है.
हमास पर युद्धविराम का दबाव डालना
IDF की मानें तो आने वाले कुछ हफ्तों में सेना में हजारों रिजर्व सैनिक दिखाई देने लगेंगे और युद्ध के दौरान रिजर्व सैनिकों को कई बार बुलाया जा चुका है. इसी बीच नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के शीर्ष मंत्रियों की प्रभावशाली सुरक्षा कैबिनेट ने सोमवार की सुबह इस निर्णय को मंजूरी दे दी है. इजराइल की तरफ से यह मंजूरी रिजर्व सैनिकों को बुलाने के बाद अभियान चलाने का एलान किया गया है. वहीं, सैन्य अभियान को लेकर इजराइल का कहना है कि इसका उद्देश्य सिर्फ हमास पर युद्धविराम पर बातचीत करने के लिए दबाब बढ़ाना है तो इजराइल की शर्तों के साथ सही ढंग से संतुलित हो.
सहायता के सभी रास्तों को रोका
इजराइल का कहना है कि मार्च में हमास आतंकी समूह के साथ 7 सप्ताह का संघर्ष विराम टूट गया और अब इजराइल ने गाजा में हमले फिर से शुरू कर दिए हैं जिसकी वजह से सैकड़ों फिलिस्तीन की मौत हो गई है. हमले में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें कई महिलाएं भी हैं. इसके अलावा इजराइल ने ज्यादातर हिस्से पर कब्जा कर लिया है और संघर्ष विराम टूटने की वजह से गाजा में बुनियादी सहायता करने वाले रास्तों को भी रोक दिया गया है. इस बीच इजराइली सेना का कहना है कि हमास को युद्ध विराम वार्ता में अधिक लचीलापन दिखाने के लिए थे. सहायता पर रोक ने करीब 2.3 मिलियन लोगों को युद्ध के सबसे बुरे मानवीय संकट में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें- वक्फ कानून की संवैधानिक वैधता पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, विवाद में नए मोड़ की उम्मीद
