Home मनोरंजन Housefull 5 के टीजर पर विवाद के बाद Youtube से हटाया गया वीडियो, फैन्स हुए परेशान

Housefull 5 के टीजर पर विवाद के बाद Youtube से हटाया गया वीडियो, फैन्स हुए परेशान

by Jiya Kaushik
0 comment
Housefull 5 teaser controversy: ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्म के लिए यह विवाद चौकानें वाला जरूर है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. अगर मेकर्स समय रहते समाधान निकालते हैं, तो फिल्म की रिलीज और सफलता पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. लेकिन दर्शकों की उत्सुकता अब इस ओर भी है कि क्या यह टीजर दोबारा यूट्यूब पर लौटेगा या कोई नया प्रोमो सामने आएगा.

Housefull 5 teaser controversy: ‘हाउसफुल 5’ जैसी बड़ी फिल्म के लिए यह विवाद चौकानें वाला जरूर है, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. अगर मेकर्स समय रहते समाधान निकालते हैं, तो फिल्म की रिलीज और सफलता पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा. लेकिन दर्शकों की उत्सुकता अब इस ओर भी है कि क्या यह टीजर दोबारा यूट्यूब पर लौटेगा या कोई नया प्रोमो सामने आएगा.

Housefull 5 teaser controversy: बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म अचानक एक विवाद में उलझ गयी है. साल की सबसे चर्चित कॉमेडी फिल्मों में से एक, ‘हाउसफुल 5’, का अभी कुछ दिनों पहले ही टीजर लॉन्च किया गे था. वहीं अब, फिल्म के मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया टीजर हाल ही में यूट्यूब से हटा लिया गया, जिससे फैंस चौंक गए हैं. टीजर को कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज़ मिले थे, लेकिन अब यह कॉपीराइट उल्लंघन के कारण अनुपलब्ध है. हालांकि, यह वीडियो अभी भी फिल्म स्टार्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर देखा जा सकता है. फिल्म की रिलीज में अब सिर्फ कुछ ही हफ्ते बचे हैं, ऐसे में यह तकनीकी अड़चन इसके प्रमोशन और लोकप्रियता पर क्या असर डालेगी, यह देखना दिलचस्प होगा.

कॉपीराइट विवाद ने रोका प्रमोशन का रास्ता

30 अप्रैल को रिलीज हुआ ‘हाउसफुल 5’ का टीजर शुरू में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहा और सभी को बहुत पसंद आ रहा था. टीजर में फिल्म की बड़ी और दमदार स्टारकास्ट की झलक दिखाई गई थी, जिससे फैंस फिल्म को लेकर बहुत एक्ससिटेड थे. लेकिन 9 मई को यूट्यूब पर यह वीडियो अचानक गायब हो गया. कारण की बात करें तो बताया जा रहा है की मोफ्यूजन स्टूडियोज द्वारा कॉपीराइट क्लेम किया गया है. इससे साफ है कि टीजर में किसी विज़ुअल या ऑडियो कंटेंट को लेकर कानूनी अड़चन आई है. हालांकि, अब तक मेकर्स की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

इंस्टाग्राम पर अब भी मौजूद है टीजर

जहां एक तरफ यूट्यूब से टीजर हटा दिया गया है, तो वहीं अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कलाकारों के इंस्टाग्राम हैंडल पर यह वीडियो अब भी देखा जा सकता है. इस स्थिति ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या वीडियो केवल यूट्यूब के लिए विवादास्पद था? या यह सोशल मीडिया पर भी हटाया जाएगा? इससे यह भी जाहिर होता है कि डिजिटल प्रमोशन की रणनीति अब दोहरी हो गई है, जिसमें सोशल प्लेटफॉर्म्स की भूमिका और भी अहम बनती जा रही है.

रिलीज डेट नजदीक, लेकिन अनिश्चितता बनी हुई है

‘हाउसफुल 5’ की रिलीज़ डेट 6 जून तय की गई है और इस समय तक फिल्म का प्रमोशनल फेज जोरों पर होना चाहिए था. लेकिन यूट्यूब जैसे अहम प्लेटफॉर्म से टीजर हटना, मेकर्स के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त जैसे बड़े नाम शामिल हैं, जिससे उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म का प्रमोशन ग्रैंड स्तर पर होगा. अब देखना होगा कि क्या यह विवाद केवल टीजर तक सीमित रहेगा या इसका असर फिल्म की मार्केटिंग और रिलीज पर भी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत करेगा मेजबानी! जानें इसे पहले कब-कब रच चुका है ये कहानी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?