भारत-पाकिस्तानी तनाव के बाद अब पाकिस्तानी कलाकारों के लिए नई मुसीबत खड़ी हो गई है.
India-Pakistan tension Impact on Artists: भारत-पाकिस्तान में हुए तनाव का असर अब एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में भी साफतौर पर देखने को मिल रहा है. दोनों देशों के बीच हुए तनाव के बाद अब पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. बड़े तनाव के बीच पाकिस्तानी कलाकार मावरा होकेन को सनम तेरी कसम के एल्बम कवर से हटा दिया गया है. वहीं माहिरा खान को शाहरुख खान स्टारर फिल्म रईस के एल्बम कवर से हटाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगाया गया था लेकिन अब म्यूजिक कंपनियों ने बॉलीवुड मूवीस एल्बम से पाकिस्तानी कलाकारों के विजुअल हटाने शुरू कर दिए हैं.
क्या हुआ बदलाव?
सनम तेरी कसम के एल्बम कवर पर पहले हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन थे लेकिन अब एल्बम कवर के अपडेटेड वर्जन में सिर्फ हर्षवर्धन ही अकेले दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान और माहिरा खान की रईस में भी चेंज हुए हैं. माहिरा खान को स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक पर एल्बम कवर से हटाया गया है. हालांकि, सोनम कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मूवी खूबसूरत के पोस्टर में अभी कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
भिड़ गए थे हर्षवर्धन और मावरा
हर्षवर्धन राणे ने हाल ही में “सनम तेरी कसम 2” मूवी से हटने का ऐलान किया था. दरअसल, हर्षवर्धन और मावरा के बीच लड़ाई की शुरुआत एक पोस्ट से हुई थी. भारत की आतंक पर की गई एयर स्ट्राइक वाले ऑपरेशन सिंदूर की मावरा ने निंदा की थी. मावरा का यही पोस्ट हर्षवर्धन को नागवार गुजरा और उन्होंने इस फिल्म से हटने का ऐलान कर दिया.
हर्षवर्धन ने लिखा था ये पोस्ट
हर्षवर्धन राणे ने “सनम तेरी कसम 2” से हटने के बाद कहा था, “मैं हर देश के कलाकारों यहां तक कि मंगल ग्रह के कलाकारों का भी सम्मान करता हूं लेकिन अगर कोई मेरे देश के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करेगा तो ये माफी के काबिल नहीं है. बता दें कि भारत-पाकिस्तान में तनाव का असर इससे पहले क्रिकेट पर भी देखने को मिला था. भारत के खिलाफ नापाक मंसूबों को अंजाम देने वाले पाकिस्तान से भारत ने क्रिकेट खेलने से भी मना कर दिया था. यही कारण है कि भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से बाइलिंगुअल क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. दोनों ही देश ICC इवेंट में ही एक-दूसरे का सामना करते हैं. भारत का संदेश साफ है कि आतंक के सरगना पाकिस्तान से किसी भी तरह के रिश्ते नहीं रखे जा सकते.
ये भी पढ़ें- नाम है कान्स फिल्म फेस्टिवल लेकिन अब फैशन पर शिफ्ट हो गया फोकस, दिलचस्प है इसकी शिफ्टिंग का इतिहास
