Bhool Chuk Maaf Release: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) की थिएटर रिलीज डेट सामने आ चुकी है. अगर आप भी देखना चाहते हैं तो नोट कर लें तारीख.
Bhool Chuk Maaf Release: राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ (Bhool Chuk Maaf) कई दिनों से भटक रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले ये ऑपरेशन सिंदूर के चलते इसकी थिएटर रिलीज को कैंसिल कर दिया था और बाद में उसे OTT पर रिलीज करने की बात सामने आई थी लेकिन अब एक बार फिर उसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की एक नई डेट मिल गई है. इसे 23 मई को देशभर में रिलीज किया जाएगा.
9 मई को होनी थी रिलीज
आपको बता दें कि ‘भूल चूक माफ’ पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश में चल रहे विपरीत परिस्थितियों की वजह मेकर्स ने फिल्म को OTT पर रिलीज करने का एलान कर दिया था. इस दौरान 60 करोड़ का FIR दर्ज कर उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रमोशन और दूसरी जगहों पर उनको काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. लेकिन अब ये फैसला किया गया है कि फिल्म को 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
OTT पर जल्द आएगी फिल्म
वहीं, फिल्म के OTT रिलीज की बात करें तो सिनेमाघरों में रिलीज के करीब 8 हफ्ते बाद कोई भी फिल्म OTT पर दस्तक देते है लेकिन ‘भूल चूक माफ’ को दो हफ्ते बाद 6 जून, 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. जानकारी की मानें तो 2-सप्ताह की विंडो केवल इस फिल्म पर लागू होती है. हालांकि, बाकी सभी फिल्मों पर 8 हफ्ते नियम बरकरार है.
यह भी पढ़ें: Panchayat 4 Release Date : हंसी के ठहाके लगाने को तैयार पंचायत की टीम, नए ट्विस्ट के साथ लौटे कलाकार;…