Jolly LLB 3 box office collection: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी ने कोर्टरूम ड्रामा को हिट बना दिया है. यही वजह है कि वीकेंड के बाद भी ‘जॉली एलएलबी 3’ की रफ्तार बरकरार है.
24 September, 2025
Jolly LLB 3 box office collection: बॉलीवुड की हिट कोर्टरूम कॉमेडी सीरीज़ की तीसरी किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर इस फिल्म ने रिलीज़ के 6 दिनों में ही लगभग 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लिया है. वीकेंड पर जोरदार कमाई के बाद, वीकडे में फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट जरूर दिखी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की पकड़ अब भी मजबूत बनी हुई है.
फिल्म का कलेक्शन
‘जॉली एलएलबी 3’ ने छठे दिन यानी बुधवार को 4.25 करोड़ रुपये की कमाई की. ये अक्षय और अरशद की फिल्म का अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन रहा. हालांकि, वीक डेज में ये एक्सपेक्टेड भी था. वहीं, ओपनिंग डे पर ‘जॉली एलएलबी 3’ ने 12.5 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया. इसके बाद शनिवार और रविवार को फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और 20 और 21 करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला. अब तक इस कोर्टरूम ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर 69.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः बादशाह को मिल ही गया उनका पहला नेशनल अवॉर्ड, आर्यन और सुहाना ने पापा Shahrukh Khan को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट
स्टार कास्ट और कहानी
सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ हुमा कुरैशी, अमृता राव, सौरभ शुक्ला और गजराज राव जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी हैं. इन सभी ने अपनी दमदार एक्टिंग से फिल्म को और मजबूत बनाया. 19 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई ‘जॉली एलएलबी 3’ को स्टार स्टूडियो 18 ने प्रोड्यूस किया है.
इंडस्ट्री से तारीफ
‘जॉली एलएलबी 3’ को ऑडियन्स के साथ-साथ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से भी तारीफें मिल रही हैं. फिल्म मेकर सुधीर मिश्रा ने कहा कि ‘जॉली एलएलबी 3’ हमारे टाइम की एक बहुत ही डेयरिंग फिल्म है. सोसाइटी से जुड़े मुद्दों को एंटरटेनिंग अंदाज़ में पेश करना एक बड़ी कला है. इस फिल्म ने ये काम अच्छी तरह से किया है.

स्टार्स की खुशी
फिल्म की सक्सेस पर अरशद वारसी ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा, ‘दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद, आपने हमारी फिल्म JollyLLB3 को इतना प्यार दिया’. वहीं, अक्षय कुमार ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘ऑडियंस का प्यार ही सबसे बड़ा इनाम है. दिल से धन्यवाद उन सभी को जिन्होंने हमें सपोर्ट किया.’ वहीं, फिल्म के लगातार अच्छे कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ सिर्फ एक कोर्टरूम ड्रामा नहीं बल्कि ह्यूमर और रियलिटी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब की ओर कदम बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ेंः Katrina-Vicky की गुड न्यूज़ पर Akshay Kumar की स्पेशल रिक्वेस्ट, खिलाड़ी की डिमांड सुनकर खुश हुए फैन्स
