Katrina Kaif Pregnancy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने हाल ही में प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करके फैन्स को खुश कर दिया है. ऐसे में अक्षय कुमार ने भी खुशी जताते हुए कपल से मज़ेदार डिमांड कर दी.
24 September, 2025
Katrina Kaif Pregnancy: बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार अपने फैन्स को वो खुशखबरी दे दी, जिसका इंतजार काफी टाइम से था. मंगलवार को दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर अपने पहले बच्चे के आने की खुशखबरी सुनाई. तस्वीर में कैटरीना कैफ अपने बेबी बंप को देखते हुए नज़र आ रही हैं और विक्की कौशल प्यार से उन्हें थामे खड़े हैं. कैप्शन में कपल ने लिखा- हम अपनी लाइफ का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने के रास्ते पर हैं.

खिलाड़ी का मैसेज
खबर आते ही फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों की तरफ से कैटरीना और विक्की को बधाइयां आनी शुरू हो गईं. हालांकि, इन सबसे बीच बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का कमेंट सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. अपनी फिल्म नमस्ते लंदन की को-स्टार कैटरीना की गुड न्यूज़ पर अक्षय ने कमेंट करते हुए लिखा-‘कैटरीना और विक्की, मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. आपको जानता हूं, इसलिए कह सकता हूं कि आप दोनों सबसे अच्छे माता-पिता बनेंगे.’ सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने आगे मज़ाकिया अंदाज़ में रिक्वेस्ट भी करते हुए लिखा- बस बेबी को इंग्लिश और पंजाबी बराबर सिखाना. ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद. जय महादेव.’
यह भी पढ़ेंः स्टंट करते हुए Spider-Man को लगी चोट, रुकी Spider-Man Brand New Day की शूटिग; जानें पूरी डिटेल

लव स्टोरी और शादी
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में सवाई माधोपुर, राजस्थान के सिक्स सेंस रिज़ॉर्ट में ग्रैंड वेडिंग की थी. उनकी शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित रॉयल वेडिंग्स में गिनी जाती है. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि अब तक ये जोड़ी कभी भी किसी फिल्म में साथ नज़र नहीं आई है.
अक्षय- कैटरीना की बॉन्डिंग
वहीं, बात करें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की, तो ये बॉलीवुड की ऑल-टाइम फेवरेट ऑन स्क्रीन जोड़ियों में से एक है. अक्षय और कैटरीना ने एक साथ 8 फिल्मों में काम किया है, हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, वेलकम, सिंह इज़ किंग, दे दना दन, तीस मार खान, तीस मार खान और सूर्यवंशी. हाल ही में अक्षय ने आप की अदालत में कैटरीना कैफ को अपनी फेवरेट हीरोइन भी बताया था.

नया चैप्टर, नई खुशियां
अब जब कैटरीना और विक्की अपनी लाइफ़ के इस नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं, इंडस्ट्री के लोग भी उन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. बधाई देने वालों में आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, अर्जुन कपूर, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, रिया कपूर, सोनम कपूर और जान्हवी कपूर का नाम शामिल है.
यह भी पढ़ेंः बादशाह को मिल ही गया उनका पहला नेशनल अवॉर्ड, आर्यन और सुहाना ने पापा Shahrukh Khan को दिया इमोशनल ट्रिब्यूट
