Home मनोरंजन Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने गुपचुप की सगाई, शादी की डेट भी आई सामने; जल्द बजेगी शहनाई

Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने गुपचुप की सगाई, शादी की डेट भी आई सामने; जल्द बजेगी शहनाई

by Preeti Pal
0 comment
Rashmika Mandanna और Vijay Deverakonda ने गुपचुप की सगाई! शादी की डेट भी आई सामने, जल्द बजेगी शहनाई

Rashmika Mandanna Engagement: नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना ने अपने बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा के साथ सगाई कर ली है. अब जल्द होगी दोनों की शादी.

04 October, 2025

Rashmika Mandanna Engagement: साउथ सिनेमा के सबसे प्यारा और पॉपुलर कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आखिरकार अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. कई सालों से दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबर थी.हालांकि, रश्मिका और विजय दोनों ने ही अपने रिश्ते को सीक्रेट रखा. हालांकि, अब दोनों ने सगाई कर ली है. शनिवार की सुबह विजय देवरकोंडा की टीम ने इस खबर की ऑफिशियल कनफॉर्मेशन की, जिसके बाद दोनों के फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं.

अब शादी की बारी

विजय देवरकोंडा की टीम ने बताया कि ये कपल अगले साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. हालांकि, रश्मिका और विजय दोनों ने अब तक सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट या ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. हालांकि, ये कन्फर्म हो चुका है कि दोनों की शादी की तैयारियां अब शुरू हो चुकी हैं.

रश्मिका-विजय की लव स्टोरी

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की मुलाकात साल 2018 में फिल्म ‘गीता गोविंदम’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की. दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत भी इसी फिल्म के सेट पर हुई. बाद में साल 2019 में दोनों की फिल्म आई ‘डियर कामरेड’. इसमें दोनों की जोड़ी ने ऑडियन्स का फिर दिल जीता. तब से लेकर आज तक विजय और रश्मिका के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही.

यह भी पढ़ेंःगेम के बहाने बेटी से मांगी न्यूड फोटो, Akshay Kumar ने खोला साइबर क्राइम का राज, CM फडणवीस से लगाई गुहार

कई बार दिखे साथ

बीते कुछ सालों में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा कई बार साथ देखे गए. पिछले साल अगस्त में दोनों ने न्यूयॉर्क में 43वें इंडिया डे परेड को लीड किया. वहीं, ‘भारत बियॉन्ड बॉर्डर्स’ नाम के एक इवेंट में भी दोनों साथ में दिखे. फैन्स ने कई बार नोटिस किया कि दोनों के वेकेशन फोटोज़ एक ही जगह से हैं. इससे अफवाहें और तेज हो गईं कि ये कपल एक-दूसरे को डेट कर रहा है. हालांकि, रश्मिका और विजय ने खुलकर कभी इस बात को एक्सेप्ट नहीं किया. फिर साल 2024 में दोनों ने ये माना कि वो सिंगल नहीं हैं, लेकिन अपने पार्टनर का नाम नहीं बताया. हाल ही में एयरपोर्ट पर एक ही कार में साथ देखे जाने के बाद से ही फैन्स का शक और पक्का हो गया था.खैर, अब विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना का रिश्ता ऑफिशियल हो चुका है.

आने वाली फिल्में

रश्मिका मंदाना हाल ही में फिल्म ‘कुबेरा’ में नजर आई थीं, जिसमें धनुष और नागार्जुन जैसे स्टार्स भी लीड रोल में हैं. अब वो दीवाली पर हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थम्मा’ में दिखाई देंगी, जिसमें आयुष्मान खुराना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी होंगे. इसके अलावा रश्मिका मंदाना के पास ‘कॉकटेल 2’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘मायसा’ जैसी फिल्में भी हैं. ‘कॉकटेल 2’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है, इसमें रश्मिका के साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में हैं. विजय देवरकोंडा को हाल ही में फिल्म ‘किंगडम’ में देखा गया, जिसमें सत्यदेव और भाग्यश्री बोर्से उनके साथ थे. फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया था.फिलहाल, फैन्स उनकी फिल्मों से ज्यादा दोनों की शादी का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Juhi Chawla की कमाई ने लगाई 69% की जबरदस्त छलांग! Shahrukh Khan के बाद अब बॉलीवुड की रिच क्वीन बनी 90s की ब्यूटी

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?