Home मनोरंजन Mission Impossible का होने वाला है डिजिटल प्रीमियर, जानें कब और कहां देख पाएंगे हैं Tom Cruise की लेटेस्ट स्पाई थ्रिलर

Mission Impossible का होने वाला है डिजिटल प्रीमियर, जानें कब और कहां देख पाएंगे हैं Tom Cruise की लेटेस्ट स्पाई थ्रिलर

by Preeti Pal
0 comment
Mission Impossible का होने वाला है डिजिटल प्रीमियर, जानें कब और कहां देख पाएंगे हैं Tom Cruise की लेटेस्ट स्पाई थ्रिलर

Mission Impossible OTT Release: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की फिल्म मिशन इम्पॉसिबलः द फाइनल रेकनिंग जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है. जान लें कहां और कब देख पाएंगे ये फिल्म.

24 July, 2025

Mission Impossible OTT Release: टॉम क्रूज़ की धमाकेदार एक्शन फ्रैंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल (Mission: Impossible) का 8वां और लास्ट चैप्टर द फाइनल रेकनिंग, अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होने जा रहा है. पैरामाउंट पिक्चर्स ने इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है. आपको बता दें कि टॉम क्रूज की ये स्पाई थ्रिलर फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में 17 मई को इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज़ हुई थी. हालांकि, बहुत से लोग इस फिल्म का लुत्फ सिनेमाघरों में नहीं उठा पाए. यही वजह है कि टॉम के फैन्स इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

ओटीटी रिलीज डेट

पैरामाउंट पिक्चर्स ने हाल ही में अनाउंसमेंट की है कि मिशन इम्पॉसिबलः द फाइनल रेकनिंग, 19 अगस्त से डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, शुरुआत में ये फिल्म रेंट पर उपलब्ध होगी. इस सुपरहिट फ्रैंचाइजी की लास्ट मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो और एप्पल टीवी जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देख पाएंगे.

यह भी पढ़ेंः क्या Saiyaara है कोरियन फिल्म की रीमेक? नए जनरेशन की इस लव स्टोरी के पीछे छिपें हैं कई राज!

टॉम क्रूज़ का आखिरी मिशन

क्रिस्टोफर मैक्वैरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबलः द फाइनल रेकनिंग में टॉम क्रूज़ एक बार फिर ईथन हंट के रोल में आपका दिल जीत लेंगे. इस बार उनका मिशन एक खतरनाक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से दुनिया को बचाना है. कहानी की शुरुआत पिछली फिल्म की एंडिंग के बाद होती है, जहां ईथन में छिपे AI सोर्स कोड की तलाश है. इस फिल्म में पुराने के साथ साथ कई नए चेहरे भी देखने को मिलते हैं. विंग रेम्स, साइमन पेग, हैली एटवेल, वेनेसा किर्बी, इसाई मोरालेस, पोम क्लेमेंटिएफ के अलावा इस फिल्म में एंजेला बैसेट, निक ऑफरमैन, हेनरी चेर्नी और शिया विघम जैसे कलाकार भी लीड रोल में हैं.

डिजिटल रिलीज़ पर बोनस

मिशन इम्पॉसिबलः द फाइनल रेकनिंग की डिजिटल खरीद पर फैंस को कई एक्सक्लूसिव फीचर्स मिलेंगे. ओटीटी पर बिहाइंड द-सीन्स इंटरव्यू, डॉयरेक्टर मैक्वैरी की कमेंट्री, डिलीटेड सीन्स और टॉम क्रूज़ के खतरनाक स्टंट्स की झलक भी देखने को मिलेगी. ऐसे में अगर आपने भी टॉम क्रूज़ की इस फिल्म को थिएटर्स में मिस कर दिया है, तो 19 अगस्त से आप घर बैठे इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः ये 5 बॉलीवुड फिल्में, जिन्हें किताबों से उतारा गया सिनेमा के कैनवास पर; इनमें से कितनी देखीं हैं आपने?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?