Movies Based on Books: आज हम आपके लिए ऐसी 5 फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो बुक्स पर बेस्ड हैं. आप भी लिस्ट देखिए और अगर ये फिल्में आपने अब तक नहीं देखीं हैं, तो इनके लिए जरूर टाइम निकालें.
23 July, 2025
Movies Based on Books: इंडियन सिनेमा और साहित्य का पुराना रिश्ता रहा है. यही वजह है कि कई बार किताबों की कहानियां स्क्रीन पर कमाल दिखा जाती हैं. ऐसी फिल्में इमोशन्स, साजिश और ड्रामा को खूबसूरती से पेश करती हैं. ये फिल्में किताब की कहानी को न सिर्फ संजोती हैं, बल्कि उसे नया रूप दे देती हैं. वैसे, सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी नोवल्स पर कई बेहतरीन फिल्में बन चुकी हैं. ऐसे में आज आपको उन 5 बेहतरीन इंडियन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो बुक्स से इंस्पायर है.

मक़बूल
विलियम शेक्सपीयर के नोवल ‘द ट्रेजेडी ऑफ मैकबेथ’ पर बनी फिल्म मकबूल साल 2003 में रिलीज हुई थी. विशाल भारद्वाज की इस क्लासिक फिल्म में इरफ़ान खान, तब्बू, पंकज कपूर, ओम पुरी और नसीरुद्दीन सिद्दीकी जैसे कमाल के एक्टर्स हैं. गुलजार की शायरी इस फिल्म को और गहराई दी.

हैदर
शाहिद कपूर की हैदर साल 2014 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म भी विलियम शेक्सपीयर की बुक ‘हेमलेट’ पर बेस्ड है. मकबूल की तरह इस फिल्म को भी विशाल भारद्वाज ने ही डायरेक्ट किया है. शाहिद कपूर के अलावा फिल्म में श्रद्धा कपूर, तब्बू और केके मेनन भी लीड रोल में हैं.
यह भी पढ़ेंः5 फीमेल लीड फिल्मों ने इन बॉलीवुड हसीनाओं को बनाया एक्शन क्वीन, देखते ही बदल जाएगी महिलाओं को लेकर आपकी सोच

ओमकारा
साल 2006 की हिट फिल्म ओमकारा भी विलियम शेक्सपीयर के प्ले ‘ओथेलो’ पर बेस्ड है. इसमें सैफ अली खान, अजय देवगन, करीना कपूर खान, विवेक ओबेरॉय और कोंकणा सेन शर्मा जैसे कलाकार हैं. इस फिल्म में अपने लंगड़ा त्यागी के रोल के लिए सैफ अली खान को फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिया था. फिल्म के गाने और डायलॉग आज भी हिट हैं.

लुटेरा
सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म लुटेरा भी इस लिस्ट का हिस्सा है. साल 2013 में रिलीज हुई ये फिल्म ओ हेनरी की बुक ‘द लास्ट लीफ’ पर बेस्ड है. ये एक स्लो लेकिन खूबसूरत लव स्टोरी है. रंजीत तिवारी का डायरेक्शन और अमित त्रिवेदी का म्यूजिक इस फिल्म को और खास बनाता है. अगर आपने अब तक ये फिल्म नहीं देखी, तो टाइम मिलते ही जरूर देखें.

पिंजर
उर्मिता मातोंडकर और मनोज बाजपेयी की फिल्म पिंजर अमृता प्रीतम की इसी नाम की बुक पर बेस्ड है. फिल्म में संदली सिन्हा, संजय सूरी, ईशा कोपीकर और प्रियांशु चटर्जी भी हैं. फिल्म की कहानी पार्टिशन और एक लड़की की किडनैपिंग पर है. कह सकते हैं कि ये हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन और इमोशनल फिल्मों में से एक है.
यह भी पढ़ेंःक्या Saiyaara है कोरियन फिल्म की रीमेक? नए जनरेशन की इस लव स्टोरी के पीछे छिपें हैं कई राज!
