Rafi@100: महान गायक मोहम्मद रफी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक गीत गाए. उन्होंने अपना जीवन सामान्य व्यक्ति की तरह जीया. वह कैरम खेलना पसंद करते थे.
Rafi@100: देश अपने पसंदीदा गायक मोहम्मद रफी की जयंती मना रहा है. दिल्ली और मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में मोहम्मद रफी की याद में संगीतमय आयोजन हो रहे हैं. महान गायक के कारोबारी बेटे शाहिद रफी ने पिता की 100 जयंती पर कई खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता को दोपहर का खाना, उसके बाद एक कोक और फिर स्टूडियो जाना बहुत पसंद था. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता कोक पीते थे. शायद दूसरे गायकों को गले की खराश की चिंता हो सकती है, लेकिन उन्हें नहीं थी. बेटे शाहिद रफी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि उनके पिता को गॉड गिफ्ट मिला था. वे एक साधारण व्यक्ति थे और उन्हें ज्यादा मेलजोल नहीं भाता था.
बॉलीवुड में गए 5000 से अधिक गाने
वह फिल्मी पार्टियों की बजाय घर में अपने बच्चों के साथ कैरम खेलना पसंद करते थे. दिलीप कुमार, शम्मी कपूर से लेकर अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर तक की फिल्मों के गानों को मोहम्मद रफी ने अपनी मखमली आवाज दी. इसके साथ ही बॉलीवुड में 5000 से ज्यादा गानों की विरासत के साथ रफी संगीत के महानायक थे.
शांत जीवन को देते थे तरजीह
मोहम्मद रफी एक सरल और मृदुभाषी व्यक्ति थे, जिन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर एक शांत जीवन चुना. बेटे शाहिद की मानें तो वह एक महान गायक थे और उनकी आवाज बहुत अलग थी. वह एक बेहतरीन इंसान और पिता थे. शाहिद ने यह भी बताया कि जब भी कुछ बोलते थे, हमें ध्यान से सुनना पड़ता था. वो हमें चिढ़ाते हुए कहते थे, ‘क्या तुम मुझे सुन नहीं सकते, क्या तुम बहरे हो?’
शाहिद गीत गाने के साथ करते हैं स्टेज शो
यहां पर बता दें कि मुंबई में रह रहे मोहम्मद रफी के 63 वर्षीय बेटे शाहिद गायक होने के साथ-साथ स्टेज शो में अभिनय भी करते हैं. वह रफी के सात बच्चों में सबसे छोटे हैं. शाहिद ने अपने पिता पर एक बायोपिक की घोषणा की है. इसका निर्देशन ‘ओएमजी: ओह माय गॉड’ फेम उमेश शुक्ला करेंगे.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद रफी का सुरैया से क्या था खास कनेक्शन? क्यों दिया था अपना कमरा?