Home मनोरंजन Netflix Movie Update: दिमाग के सारे नट खोल देगी ये फिल्म, हर सीन है सस्पेंस से भरा

Netflix Movie Update: दिमाग के सारे नट खोल देगी ये फिल्म, हर सीन है सस्पेंस से भरा

by Preeti Pal
0 comment
Netflix Movie Update

Netflix Movie Update: दिमाग के सारे नट खोल देगी ये फिल्म, हर सीन है सस्पेंस से भरा नेटफ्लिक्स पर आई तमिल थ्रिलर ‘कधालिक्का नेरामिल्लई’ बनी चर्चा का विषय, हर फ्रेम में सस्पेंस.

Netflix Movie Update: दिमाग के सारे नट खोल देगी ये फिल्म, हर सीन है सस्पेंस से भरा ओटीटी प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. अगर आप उन दर्शकों में शामिल हैं जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर कहानियों के दीवाने हैं, तो नेटफ्लिक्स पर आई नई तमिल फिल्म ‘कधालिक्का नेरामिल्लई’(Kadhalikka Neramillai) आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है. यह फिल्म आपको न सिर्फ बांधे रखेगी, बल्कि आपके दिमाग के पेंच खोल देगी.

क्या है फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत एक बेहद सामान्य पारिवारिक माहौल से होती है. लेकिन कुछ ही मिनटों में ऐसा ट्विस्ट आता है कि सब कुछ उलट-पलट हो जाता है. एक-एक सीन में नए राज खुलते हैं, और हर किरदार पर शक गहराता जाता है. कौन है असली गुनहगार? किस पर भरोसा करें? ये सवाल आपको आखिर तक उलझाए रखेंगे.

Kadhalikka Neramillai movie

स्टारकास्ट ने किया कमाल

इस फिल्म में सिद्धार्थ, नित्या मेनन, विनय राय, गौड़ा और करण जैसे शानदार कलाकार नजर आते हैं. सभी ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया है. खासकर सिद्धार्थ और नित्या की केमिस्ट्री और इंटेंस एक्टिंग फिल्म को और दिलचस्प बनाती है.

किरुथिगा उदयनिधि की स्मार्ट स्टोरीटेलिंग

फिल्म को डायरेक्ट किया है किरुथिगा उदयनिधि ने, जो पहले भी अपनी यूनिक स्टोरीटेलिंग के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म में उन्होंने हर सीन को इस तरह बुना है कि दर्शक को एक पल भी स्क्रीन से हटने का मौका नहीं मिलता.

देखें या नहीं?

अगर आप थ्रिलर, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री के फैन हैं, तो ‘कधालिक्का नेरामिल्लई’ आपके वीकेंड को यादगार बना सकती है. यह फिल्म सिर्फ रहस्य से भरी नहीं है, बल्कि आपको हर फ्रेम में सोचने पर मजबूर कर देती है.

तो तैयार हो जाइए, इस बार मर्डर मिस्ट्री आपको हैरान भी करेगी और एंटरटेन भी.

यह भी पढ़ें: शूटिंग अटकी, फीस रुकी, डेट्स नहीं मिल रहीं, क्या क्रिसमस 2025 तक रिलीज हो पाएगी ‘वेलकम टू द जंगल’?

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?