Home International PM मोदी से हुई जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, आग की तरह फैली तस्वीरें; मजबूत दोस्ती वाला पोस्ट

PM मोदी से हुई जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात, आग की तरह फैली तस्वीरें; मजबूत दोस्ती वाला पोस्ट

by Live Times
0 comment
Giorgia Meloni meets PM Modi, and the photos go viral

PM Modi Meets Meloni At G7 Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने कनाडा में हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से हुई जिसके बाद से एक बार फिर दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई है.

PM Modi Meets Meloni At G7 Meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समय कनाडा में हैं. वह G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए वहां पर पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात की है. इस बीच उनकी मुलाकात इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से भी हुई है. दोनों की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई वह आग की तरह फैलने लगी. लोग इसे देखकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

मेलोनी ने शेयर क तस्वीरें

मेलोनी ने पीएम मोदी से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा कि इटली और भारत के बीच मजबूत दोस्ती है. इस पर जवाब देते हुए पीएम मोदी ने भी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मैं आपकी बातों से पूरी तरह सहमत हूं. भारत और इटली की दोस्ती और मजबूत होगी और यह हमारे लोगों के हित में होगी.

यह भी पढ़ें: Israel Attack On Iran: ईरान ने इजराइल और अमेरिका को दी चेतावनी, प्रभावित हो रही हैं कई उड़ाने

COP 28 में हुई मुलाकात

इससे पहले दोनों देशों के नेता की मुलाकात दुबई में COP28 समिट के दौरान हुई थी. उस समय जार्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा था, “COP28 में अच्छे दोस्त, #Melodi”. इस के बाद से जी-20 शिखर सम्मेलन में भी दोनों की मुलाकात हुई थी जिसके बाद से सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई फोटो आग की तरह फैल गई है.

छठी बार G-7 में पीएम शामिल

यहां पर आपको बता दें कि पीएम मोदी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा के कनानास्किस पहुंचे हैं. जहां उनका स्वागत कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने गर्मजोशी से किया. वहीं, G7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने छठी बार हिस्सा लिया है. साथ ही एक दशक में उनकी यह कनाडा की पहली यात्रा है.

यह भी पढ़ें: कनाडा और भारत की मुलाकात में बनी बात, उच्चायुक्तों की होगी बहाली; G7 के दौरान संबंधों में सुधार

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00