Home Entertainment शूटिंग अटकी, फीस रुकी, डेट्स नहीं मिल रहीं, क्या क्रिसमस 2025 तक रिलीज हो पाएगी ‘वेलकम टू द जंगल’?

शूटिंग अटकी, फीस रुकी, डेट्स नहीं मिल रहीं, क्या क्रिसमस 2025 तक रिलीज हो पाएगी ‘वेलकम टू द जंगल’?

by Jiya Kaushik
0 comment
क्या क्रिसमस 2025 तक रिलीज हो पाएगी ‘वेलकम टू द जंगल’?

Welcome to the Jungle Release Date: ‘हेरा फेरी 3’ की तरह अब ‘वेलकम 3’ भी संकट में फंसती नजर आ रही है. अब देखना ये है कि क्या मेकर्स इसे जल्द संभाल पाएंगे और क्या दर्शक 2025 के अंत तक ‘वेलकम टू द जंगल’ की झलक बड़े पर्दे पर देख सकेंगे या नहीं.

Welcome to the Jungle Release Date: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की मचअवेटेड फिल्में एक के बाद एक संकट में घिरती दिख रही हैं. पहले ‘हेरा फेरी 3’ का मामला अटका और अब उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘वेलकम 3’ यानी ‘Welcome to the Jungle’ भी अधर में फंसती नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार न केवल शूटिंग रुकी हुई है, बल्कि एक्टर्स की फीस और डेट्स की दिक्कतें भी फिल्म को गहरे संकट में डाल रही हैं.

क्या ‘वेलकम 3’ की शूटिंग ठप पड़ चुकी है?

‘वेलकम 3’ की आखिरी शूटिंग अगस्त 2024 में हुई थी, और तब से अगला शेड्यूल शुरू ही नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म का एक बड़ा हिस्सा अब भी शूट होना बाकी है. 27 एक्टर्स वाली इस मल्टीस्टारर फिल्म की शूटिंग में तकनीकी और लॉजिस्टिक चुनौतियां आ रही हैं. एक्टर की डेट्स मैच करना, स्क्रीन स्पेस मैनेज करना और सेट की तैयारियां सब कुछ धीमा पड़ गया है.

फाइनेंस और फीस की वजह से लटका प्रोजेक्ट?

एक रिपोर्ट बताती है कि फिल्म की 80% फाइनेंसिंग अक्षय कुमार द्वारा की गई है, जबकि बाकी 20% प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला के हिस्से की है. परेशानी की बात ये है कि अब तक किसी भी एक्टर को उनकी फीस का 10% हिस्सा भी नहीं मिला है. उनके स्टाफ का पेमेंट भी रुका हुआ है. इस वजह से फिल्म की गाड़ी अब ठहर गई है.

‘हाउसफुल 5’ और बाकी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त अक्षय

अक्षय कुमार ने ‘वेलकम 3’ के साथ-साथ ‘हाउसफुल 5’ की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वे ‘भूत बंगला’ व एक अन्य प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू कर चुके हैं. वहीं, ‘वेलकम 3’ के कई एक्टर्स को अपने रोल को लेकर क्लैरिटी नहीं है, जिससे उनके शेड्यूल फिक्स नहीं हो पा रहे. ऐसे में फिल्म का फ्यूचर और भी अनिश्चित लगता है.

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर का दावा- 70% शूटिंग पूरी

डायरेक्टर अहमद खान और प्रोड्यूसर फिरोज़ नाडियाडवाला का कहना है कि फिल्म की 70 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है. खान ने बताया कि शूटिंग के दौरान 54 वैनिटी वैन और 200 टेक्निशियन गाड़ियां मौजूद थीं. उनका मानना है कि सभी एक्टर्स को एकसाथ मैनेज करना मुश्किल जरूर था, लेकिन संभव हुआ.

फिरोज ने यह भी स्पष्ट किया कि वह जल्दबाजी में फिल्म नहीं बनाना चाहते. वे इसे समय लेकर पूरी गुणवत्ता के साथ बनाना चाहते हैं ताकि दर्शकों को असली ‘वेलकम’ जैसा मजा मिल सके.

रिलीज कब तक?

फिलहाल ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट क्रिसमस 2025 रखी गई है. लेकिन मौजूदा हालातों को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि फिल्म अपने तय समय पर सिनेमाघरों तक पहुंचेगी या नहीं. शूटिंग के बचे हुए हिस्से, एडिटिंग, पोस्ट-प्रोडक्शन और प्रमोशन में लगने वाला वक्त सबकुछ इसपर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ें: The Raja Saab Teaser Out: टीजर में दिखा प्रभास का नया अवतार, याद आई ‘भूल भुलैया’ की झलक, 5 दिसंबर को होगी पैन-इंडिया रिलीज

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00