Home मनोरंजन Ayushmann Khurana और Rashmika Mandanna की हॉरर कॉमेडी अब घर बैठे देखिए, जानें कब और कहां रिलीज होगी Thamma

Ayushmann Khurana और Rashmika Mandanna की हॉरर कॉमेडी अब घर बैठे देखिए, जानें कब और कहां रिलीज होगी Thamma

by Preeti Pal
0 comment
Ayushmann Khurana

Thamma OTT Release: अगर आप भी आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘थामा’ का मज़ा घर बैठे लेना चाहते हैं, तो आपकी ये विश जल्दी ही पूरी होने वाली है.

04 November, 2025

Thamma OTT Release: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है. ऐसे में आप इस फ्रेश जोड़ी को अपने टीवी स्क्रीन पर देखने के इंतज़ार में हैं, तो खुश हो जाइए! दरअसल, दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई उनकी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. आयुष्मान की मज़ेदार कॉमिक टाइमिंग, रश्मिका का सस्पेंस भरा अंदाज़ और वैम्पायरों से भरी मस्ती वाली ये फिल्म हॉरर और हंसी का ऐसा मिक्स है जो ऑडियन्स को खूब पसंद आया है.

thamma
thamma

कब और कहां होगी रिलीज़?

‘थामा’ का ओटीटी पार्टनर है अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video). इसकी थिएट्रिकल रिलीज़ के टाइम ही फिल्म के शुरुआती क्रेडिट्स में इसका इशारा दिया गया था. अगर पिछली फिल्म ‘स्त्री 2’ की ओटीटी रिलीज़ टाइमलाइन को देखा जाए, तो माना जा रहा है कि ‘थामा’ 16 दिसंबर 2025 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो जाएगी. वहीं, जो लोग फिल्म जल्दी देखना चाहते हैं, वो इसे 2 दिसंबर, 2025 से प्लेटफॉर्म के अर्ली एक्सेस (Early Access) सेक्शन में किराए पर भी देख सकेंगे. हालांकि, अभी मैडॉक फिल्म्स या प्राइम वीडियो की तरफ से इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है.

यह भी पढ़ेंः60 साल के हुए Shahrukh Khan, दिल्ली के राजेन्द्र नगर से लेकर दुनिया के King of Hearts बनने तक की कहानी

थामा की कहानी

‘थामा’ की कहानी घूमती है आलोक (आयुष्मान खुराना) के इर्द-गिर्द, जो एक जूनियर जर्नलिस्ट है. एक हादसे में मौत के करीब पहुंचने के बाद, उसकी जान बचाती है ताड़का (रश्मिका मंदाना). खास बात ये है कि ताड़का कोई आम लड़की नहीं, बल्कि एक वैम्पायर है और वो भी ‘बेताल’ कुल की मैंबर. धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो जाता है. हालांकि, किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर होता है और आलोक भी एक हादसे के बाद खुद वैम्पायर बन जाता है. अब उनके रास्ते में यक्षासन (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) आता है, जो बेताल वंश का खतरनाक पूर्वज है और दुनिया पर कब्जा जमाना चाहता है. ‘थामा’ की कहानी तब और इंटरेस्टिंग हो जाती है जब आलोक और ताड़का मिलकर यक्षासन से दुनिया को बचाने निकलते हैं.

Thamma
Thamma

थामा का कल्केशन

फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा परेश रावल, गीता अग्रवाल शर्मा और फैसल मलिक जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं. इनके अलावा वरुण धवन ‘थामा’ में अपने ‘भेड़िया’ वाले अवतार में कैमियो कर चुके हैं. ‘थामा’ ने रिलीज़ के सिर्फ तीन दिनों में ही 44 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. तब तक इस हॉरर-कॉमेडी ने 120 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः कंट्रोवर्सी में फंसी Emraan Hashmi और Yami Gautam की फिल्म, अपने HAQ के लिए कोर्ट पहुंचीं शाहबानो की बेटी

You may also like

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?