OTT Release: 2025 में जून के दूसरे हफ्ते नेटफ्लिक्स पर रिलीज होंगी जबरदस्त फिल्में और सीरीज, जानें कौनसी फिल्में आप ऐड कर सकते हैं वॉच लिस्ट में.
OTT Release: नेटफ्लिक्स इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने को तैयार है. जून के दूसरे हफ्ते में रिलीज हो रही ये फिल्में और वेब सीरीज हर तरह के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आ रही हैं. ड्रामा, थ्रिल, इमोशन, एक्शन और डॉक्यूमेंट्री से भरपूर ये कंटेंट आपका वीक और भी खास बना देगा. तो अभी से अपनी वॉच लिस्ट तैयार कर लीजिए और तैयार हो जाइए ओटीटी धमाके के लिए.
10 जून से शुरू होगा एंटरटेनमेंट का सिलसिला
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. 10 जून से शुरू होने वाला ये एंटरटेनमेंट का सिलसिला लगातार 13 जून तक दर्शकों को बांधे रखेगा. वीक की शुरुआत होगी ‘फैमिलीज लाइक आवर्स’ से, जो पारिवारिक रिश्तों और भावनाओं की खूबसूरत कहानी लेकर आ रही है.

11 जून को आएंगी थ्रिल, मिस्ट्री और इमोशंस से भरी कहानियां
11 जून को नेटफ्लिक्स पर एक साथ कई दमदार टाइटल्स रिलीज हो रहे हैं. ‘एनिएला’ और ‘चीयर्स टू लाइफ’ जैसे इमोशनल और थ्रिलर ड्रामा दर्शकों को नए अनुभव देने वाले हैं. इसके अलावा ‘वीकेंड टाइम्स’ नाम की सीरीज में दो वैज्ञानिकों की दो साल की जर्नी और एक रहस्यमयी केस की खोज देखने को मिलेगी, जो उनकी जिंदगी को बदल कर रख देगी.
डॉक्यूमेंट्री प्रेमियों के लिए भी है खास पेशकश
11 जून को ही रिलीज हो रही डॉक्यूमेंट्री ‘टाइटन: द ओशियन गेट डिजास्टर’ गहराई से एक ऐसे हादसे को समझने की कोशिश करेगी, जिसने दुनिया को झकझोर कर रख दिया था. सच्ची घटनाओं पर आधारित यह डॉक्यूमेंट्री गंभीर विषयों में रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

12 और 13 जून को आएंगे पॉपुलर शोज के नए सीजन
एक्शन और ड्रामा के शौकीनों के लिए 12 जून से फुबर सीजन 2 स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. पहले सीजन की सफलता के बाद इस बार कहानी में ज्यादा एक्शन और ट्विस्ट देखने को मिलेंगे. वहीं 13 जून से राणा दग्गुबाती की चर्चित सीरीज राणा नायडू सीजन 2 भी रिलीज हो रही है, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3: राजस्थान हाईकोर्ट से अक्षय कुमार और अरशद वारसी को मिली बड़ी राहत, शूटिंग पर रोक की याचिका…